Move to Jagran APP

ज्ञानोदय ऑनलाइन कक्षा का आज से दूरदर्शन पर प्रसारण

ज्ञानोदय ऑनलाइन कक्षा का आज से दूरदर्शन पर प्रसारण

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 May 2020 06:01 PM (IST)Updated: Mon, 11 May 2020 06:14 AM (IST)
ज्ञानोदय ऑनलाइन कक्षा का आज से दूरदर्शन पर प्रसारण

गोड्डा : गोड्डा जिला प्रशासन के ज्ञानोदय मॉडल की ऑनलाइन कक्षाओं ने राज्य फलक पर लंबी छलांग लगाई है। ज्ञानोदय मॉडल के कंटेंट से अब पूरे झारखंड के 50 लाख से अधिक विद्यार्थी दूरदर्शन पर ऑनलाइन क्लासेज का लाभ उठाएंगे। 11 मई से हर दिन दूरदर्शन झारखंड में इसका ढाई घंटे तक प्रसारण होगा।

loksabha election banner

उपायुक्त किरण पासी ने जिलेवासियों खासकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और अभिभावकों से दूरदर्शन से जुड़कर ऑनलाइन कक्षा का लाभ उठाने की अपील की है। डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन है। इस लॉक डाउन के दौरान 11 मई से गोड्डा जिले सहित पूरे झारखंड राज्य के विद्यार्थी लॉक डाउन की अवधि अथवा उससे अधिक समय तक डीडी झारखंड के माध्यम से डीडी फ्री डिश चैनल -79 अथवा डिश टीवी चैनल - 1566 में अध्ययन कर पाएंगे। यह झारखंड सरकार की अनोखी पहल है। लॉकडाउन के दौरान डीडी झारखंड पर विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पूरे झारखंड के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे । बता दें कि जिला प्रशासन के प्रयास से गोड्डा जिले में सीएसआर मद से वर्ष 2018 से ज्ञानोदय प्रोजेक्ट के जरिये सरकारी स्कूलों के विद्याíथयों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल पहुंचाया जा रहा है। अब इसका लाभ पूरे राज्य के विद्याíथयों को मिलने जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से सभी विद्यालय बंद हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने गोड्डा मॉडल को अपना कर अनोखा प्रयास किया है। इस प्रोग्राम से 50 लाख से भी अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा। डीडी झारखण्ड से विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ पाएंगे और सवाल भी बनायेगे। इस प्रोग्राम को दूरदर्शन पर ढाई घंटे दिखाया जायेगा। सोमवार से दूरदर्शन पर ज्ञानोदय के कंटेंट का प्रसारण शुरू किया जाएगा।

-------------------------------

प्रसारण का समय : डीडी झारखण्ड पर क्लास 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थी

सुबह 10:30 से दोपहर बाद 2 बजे तक इसका लाभ उठा पाएंगे।

-क्लास 1 से 5 तक

सुबह 10:30 से 11 बजे तक

- क्लास 6 से 9 और 12 के लिए 11 बजे से 12 बजे तक

- कक्षा 10 और 12 के लिए दोपहर 1 से 2 बजे तक क्लास चलेगी।

----------------------------

राज्य फलक पर छाया ज्ञानोदय प्रोजेक्ट : अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित ज्ञानोदय स्मार्ट क्लास कार्यक्रम एक पायदान और चढ़ गया है। वर्तमान में यह कार्यक्रम गोड्डा के 260 सरकारी स्कूलों में चल रहा है। इस कार्यक्रम से कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के 67000 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए अडानी फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक स्कूल में एलईडी टीवी व इनवर्टर आदि संसाधन दिए गए हैं। इसके अलावा ऑडियो विजुअल स्टडी मैटेरियल भी अडाणी फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराया गया है। राज्य सरकार पहले ही इस मॉडल को राज्य के सभी स्कूलों में चलाए जाने का आदेश जारी कर चुकी है। लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने की स्थिति में यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑडियो विजुअल स्टडी मैटेरियल बच्चों को उपलब्ध कराया जा चुका है। ऐसे में दूरदर्शन पर ज्ञानोदय का प्रसारण मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला प्रशासन की ओर से खास तौर पर उपायुक्त किरण कुमारी पासी और जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदू तिग्गा की अहम भूमिका रही है।

गौरतलब है कि संताल परगना के गोड्डा जिले में उपायुक्त किरण पासी के द्वारा ही ज्ञानोदय प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी । इसकी ख्याति राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश तक पंहुची थी। जिला प्रशासन ने यहां वर्ष 2018 में सर्वप्रथम 9 से 12 कक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की थी। इसके अच्छे परिणाम को देखते हुए इसे सभी माध्यमिक विद्यालय में भी शुरू किया गया। अडाणी फाउंडेशन की मदद से आईआईटी दिल्ली की स्टार्ट-एप कंपनी इकोवेशन की मदद से इसके तकनीक और कंटेंट को तैयार कराया गया है। पूरे गोड्डा जिले के लिए यह गौरव की बात है कि गोड्डा में शुरू हुआ प्रोजेक्ट अब पूरे राज्य के छात्र एवं छात्राओं को अध्ययन करने में कारगर साबित होगा । डीसी ने गोड्डा जिले के छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों से अपील की है कि इस अवसर का उपयोग करने और खुद को पढ़ाई में व्यस्त रखकर अपने करियर को नई दिशा दे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.