Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जिले में बूस्टर डोज की रफ्तार धीमी

संवाद सहयोगी गढ़वा जिले में कोविडरोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की धीमी रफ्तार को ले

By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Jan 2022 06:43 PM (IST)
Hero Image
जिले में बूस्टर डोज की रफ्तार धीमी

संवाद सहयोगी, गढ़वा : जिले में कोविडरोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की धीमी रफ्तार को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। करीब 50 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य है। लेकिन विगत 10 दिनों से बूस्टर डोज के आंकड़े पर गौर करें तो प्रतिदिन 110 लोगों को ही बूस्टर डोज लग रहा है। आम नागरिकों की कौन कहे, हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर में भी बूस्टर डोज को लेकर उतनी जागरूरता नहीं है। ऐसे में शत-प्रतिशत लक्षित आबादी को समय पर बूस्टर डोज लगाए जाने का मामला सवालों के घेरे में है। बताते चलें कि नौ माह पहले कोविडरोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त 60 प्लस नागरिकों को बूस्टर डोज लगाया जाना है। जिले 5493 में से 5295 हेल्थ वर्कर तथा 20570 में से 16176 फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की दोनों डोज लगी है, जिन्हें बूस्टर डोज लगाया जाना है। जबकि 60 प्लस आयु के 179650 नागरिकों में से 26 हजार को कोविडरोधी वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य है। 10 जनवरी से शुरू बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के तहत बुधवार तक कुल 1102 लोगों को ही बूस्टर डोज लगा है। इनमें 298 हेल्थ वर्कर, 567 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 प्लस आयु के 237 नागरिकों को बूस्टर डोज लगाया जा चुका है। प्रतिदिन का आंकड़ा -

बूस्टर डोज लगाने की रफ्तार शुरु से ही धीमी रही है। पहले दिन 10 जनवरी को 137 लोगों को ही बूस्टर डोज लगी। जबकि उसके बाद 12 से 19 जनवरी तक क्रमश: 140, 140, 157, 63, 90, 27, 144, 60 तथा 144 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाए। इसके पीछे लोगों की उदासीनता को कारण बताया जा रहा है। साथ ही जिले के महज आठ केंद्रों में ही बूस्टर डोज लगवाने की सुविधा के कारण भी अपेक्षाकृत कम बूस्टर डोज लग पाया है। - पक्ष -

126 वैक्सीनेशन टीमों के माध्यम से वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जल्द ही यह धरातल भी दिखने लगेगी।

- डा. कमलेश कुमार, सिविल सर्जन, गढ़वा।