Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तालाब में गिरा जवान तो बुजुर्ग पर निकाली खीझ

मंगलवार की रात फरार वारंटी की तलाश में पुलिस ने रास्ता भटकाने पर गुआसोल गांव के बुजुर्ग पानू की जमकर पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Oct 2021 09:05 PM (IST)
Hero Image
तालाब में गिरा जवान तो बुजुर्ग पर निकाली खीझ

मंगलवार की रात फरार वारंटी की तलाश में पुलिस ने रास्ता भटकाने पर गुआसोल गांव के बुजुर्ग पानू पाल की जमकर पिटाई कर दी। बुधवार को मेडिकल कालेज अस्पताल में एक्सरे करने के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है।

पानू पाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब दो बजे मसलिया के आधा दर्जन जवान घर में जबरन घुस आए और मारपीट करते हुए फरार वारंटी बलराम मांझी के बारे में पूछताछ करने लगे। पुलिस का कहना था कि बलराम रात में उसके घर सोता है। पुलिस ने पूरे घर को खंगाल डाला। नहीं मिलने की स्थिति में आंगन में ही मारपीट करते हुए कहा कि तुम बलराम मांझी का घर दिखाओ। सड़क होते हुए बलराम मांझी के घर ले जाए। पीछे से घर ले जाने के दौरान बारिश के कारण गीली मिट्टी में एक पुलिसकर्मी का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। पुलिस ने उसे बाहर निकाला और जवान के गिरने की खीझ में बंदूक के कुंदा से पिटाई की। जख्मी हालत में पुलिस उसे बलराम के घर ले गई। सुबह ग्रामीणों ने इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से एक्सरे के लिए प्रधान द्वारिका मांझी मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आए। प्रधान का कहना है कि इस मामले को आगे तक ले जाया जाएगा। मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा का कहना है कि पुलिस को सूचना थी कि वारंटी बलराम मांझी पानू पाल के घर में सोता है। उसके लिए ही दबिश दी गई। पानू के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है।