Dhanbad: भुरकुंडाबाड़ी में गोकशी को लेकर बवाल मामले में 12 नामजद, 200 अज्ञात पर मुकदमा; गांव में धारा 144 लागू

Bhurkundabari Slaughter Case भुरकुंडाबाड़ी में रामनवमी पर गोकशी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। अब पुलिस ने गांव में मोर्चा संभाल रखा है। पुलिस पर हमला करनेवालों और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है।