Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरसा के भुरकुंडाबाड़ी में रामनवमी के दिन गोकशी से तनाव, ग्रामीणों ने एक को बनाया बंधक, एक फरार

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 12:41 PM (IST)

    रामनवमी के पावन अवसर पर निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव में गोकशी की घटना को लेकर जमकर विवाद हो गया। मौका मिलते ही आरोपित नसरुद्दीन फरार होने में कामयाब रहा है जबकि उसके बेटे को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है।

    Hero Image
    फरार आरोपित नसरुद्दीन के बेटे को ग्रामीणों ने बंधक बनाया।

    जागरण संवाददाता, निरसा (मैथन)। हिंदुओं के पवित्र पर्व रामनवमी के दिन निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव में नसरुद्दीन अंसारी के घर में गोकशी की घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने नसरुद्दीन के बेटे शहाबुद्दीन अंसारी को बंधक बनाकर गांव में ही रखा है। साथ ही गौ मांस को ग्रामीणों ने जब्‍त कर लिया है। आरोपित के घर पर पथराव भी किया। ग्रामीणों की सूचना पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद इलाक में तनाव का माहौल

    घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को संदेह हुआ तो हम लोग उसके घर पर गए तो देखा कि उसके घर में बछड़े का मुंडी एवं मांस टुकड़ों में कर बोरे पर रखा गया है। ग्रामीणों के पहुंचते ही नसरुद्दीन किसी तरह से वहां से भागने में सफल रहा। उसकी पत्नी तैमून बीवी एवं उसकी दो बच्चियां घर पर हैं। घटना के बाद से पुरुष की बात तो छोड़िए, महिलाएं भी काफी आक्रोशित हैं।

    नसरुद्दीन की बीवी ने उगल दिया सारा सच

    इस संबंध में तैमून बीवी ने बताया कि भुरकुंडाबाड़ी गांव के ही जाकिर अंसारी एवं छोटू अंसारी के सहयोग से मेरे पति ने बछड़े को जिबह किया है। मेरे पति एवं उसके दोस्त गांव में ही खरीदार खोजने गए थे। इसी बीच ग्रामीण घर पर पहुंच गए। इधर ग्रामीणों ने आरोपित जाकिर के घर पर जमकर पथराव किया। इससे उसके घर को काफी नुकसान पहुंचा है।

    अभी कुछ दिन पहले निरसा से एक और ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें खून टपकते एक ट्रेलर को जब्‍त किया गया। इसमें गौ मांस लदे होने की आशंका जताई जा रही थी। उस दिन दरअसल, भाजपा नेता रमेश पांडे गोविंदपुर से निरसा आ रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के आगे चल रहे ट्रेलर से खून टपक रहा है। उन्होंने इसे रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी को और तेजी से भगाने लगा। नेता ने उसका पीछा किया और बाद में स्‍थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। इस मामले में ट्रेलर चालक ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रेलर में चमड़ा लोड है