Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: एक घंटा लेट चलेगी खड़गपुर- गोमो एक्सप्रेस, इस हफ्ते 6 ट्रेनें रद्द तो 10 ट्रेनों के बीच में ही थम जाएंगे पहिए

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 01:23 PM (IST)

    इस हफ्ते कई ट्रेनें रद्द रहने वाली हैं। वहीं कुछ ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि खड़गपुर- गोमो एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चलेगी। इसके अलावा लगभग 10 ट्रेनें बीच स्टेशन पर ही रोक दी जाएंगी। आद्रा रेल मंडल में चल रहे काम को लेकर ट्रेन का परिचालन प्रभावित हो रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। अलग-अलग रूटों की ट्रेनों के पहले से मार्ग परिवर्तन और रद होने से परेशानी झेल रहे रेल यात्रियों को इस हफ्ते फिर समस्याओं से जूझना होगा। रेलवे ने झारखंड-बंगाल के जोड़ने वाली कई ट्रेनों रद करने और कुछ ट्रेनों को बीच के स्टेशनों तक चलने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल मंडल में होने वाले विकास कार्यों को लेकर छह ट्रेनों को रद कर दिया है। 10 ट्रेन अपने गंतव्य बजाए बीच के स्टेशन में ही रुक जाएंगी और वहीं से लौटेंगी। कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं।

    इन तिथियों में प्रभावित होंगी ट्रेनें

    - 18023 खड़गपुर गोमो एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को दोपहर 2:00 के बदले 3:00 बजे चलेगी।

    - 08644 आसनसोल -आद्रा मेमू 12 व 14 को रद्द

    -08643 आद्रा -आसनसोल मेमू 12 व 14 को रद्द

    - 08647 आद्रा - बाराभूम मेमू 10,12 व 15 को रद्द

    - 08648 बाराभूम - आद्रा मेमू 10,12 व 15 को रद्द

    - 08680 आद्रा - मिदनापुर मेमू 13,14 व 15 को रद्द

    - 08679 मिदनापुर-आद्रा मेमू

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा से बिहार जाने वाली दर्जनों ट्रेन का बदला समय; दुर्गा पूजा और दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    13,14 व 15 को ये ट्रेनें चलेंगी

    - 08174 टाटा आसनसोल मेमू 09, 10 व 13 अक्टूबर को आद्रा तक चलेगी।

    - 08652 आसनसोल बाराभूम मेमू 09, 10 व 13 अक्टूबर को आद्रा से चलेगी।

    - 03594 आसनसोल पुरुलिया मेमू 10, 12 व 15 अक्टूबर को आद्रा तक चलेगी।

    - 03596 पुरुलिया आसनसोल मेमू 10, 12 व 15 अक्टूबर को आद्रा से चलेगी।

    यह भी पढ़ें- Train News: विभूति एक्सप्रेस आज रद्द, सीतामढ़ी होकर चलेगी हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन; फटाफट बुक करें टिकट