Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम लड़की समझ CBI इंस्‍पेक्‍टर की बेटी से छेड़खानी पड़ा बहुत महंगा, स्‍पा कराते वक्‍त स्‍टाफ ने की थी गंदी हरकत

    By Arijita SenEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 12:33 PM (IST)

    प्रभातम माल में स्थित आर लांच सैलून में हेयर स्पा में सीबीआइ इंस्‍पेक्‍टर की बेटी से छेड़खानी करना स्‍टाफ को महंगा पड़ गया। एक तो उसे खूब मार पड़ी और मामला इतना बिगड़ गया कि उसे वहां से मजबूरन भाग खड़ा होना पड़ा।

    Hero Image
    स्‍पा कराने गई सीबीआइ इंस्‍पेक्‍टर की बेटी से छेड़छाड़

    जासं, धनबाद। शहर के प्रभातम माल में स्थित आर लांच सैलून में हेयर स्पा करने के दौरान सैलून के स्टाफ ने युवती से छेड़खानी की है। मामले की शिकायत पीड़िता ने धनबाद थाना में की है। पीड़िता एक सीबीआइ इंस्‍पेक्टर की बेटी है। घटना को लेकर हंगामे के बाद आरोपित फरार हो चुका है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाउसिंग कालोनी की युवती प्रभातम माल स्थित आर लांच सैलून में मंगलवार की शाम सात बजे के करीब हेयर स्पा कराने गई थी। इस दौरान स्पा करने वाले सैलून स्टाफ भौंरा निवासी अरुण हरि ने युवती के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टाफ की करतूत पर आग बबूला हुई युवती

    आरोपित की इस हरकत पर युवती भड़क उठी और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसके साथ गए परिजन भी क्रोधित हो गए। दुकान के मैनेजर व परिजन ने इस हरकत पर स्टाफ की पिटाई शुरू की, तो वह वहां से भाग उठा। इस दौरान उसने अपना मोबाइल भी दुकान में ही छोड़ दिया।

    आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

    स्टाफ के भागने के बाद युवती के परिजन सैलून के बाहर हंगामा करना शुरू किया। वे लोग आरोपित को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सैलून के अन्‍य स्टाफ के द्वारा समझाने के बाद भी वे लोग नहीं माने। इसके बाद मामले की सूचना धनबाद थाना को दी गई। पुलिस ने दुकान के मैनेजर व संचालक और पीड़िता पक्ष को थाने बुलाकर उनकी शिकायत सुनी।

    ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के चक्‍कर में सेना के जवान ने कराई पत्‍नी की हत्‍या! 4 साल के बेटे के सामने मां को मारी गई गोली

    बैंक से पैसे निकालने गई महिला हुई गायब, अगले दिन बिगड़ी हालत में मिला शव, क्‍या ससुरालवालों की है की साजिश?