Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से 12 तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी धनबाद-गोमो की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें; देख लें लिस्ट

धनबाद और गोमो होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें आठ से 12 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली कोलकाता-बीकानेर सियालदह-अमृतसर बाड़मेर-हावड़ा और दीक्षाभूमि के साथ गोमो होकर चलने वाली नंदनकानन ओडिशा संपर्क क्रांति झारखंड संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने बताया कि पीडीडीयू से प्रयागराज के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लिंक लाइन के कनेक्शन के लिए यार्ड रिमाडलिंग होगा। इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

By Tapas Banerjee Edited By: Mohit Tripathi Published: Wed, 07 Feb 2024 03:29 PM (IST)Updated: Wed, 07 Feb 2024 03:29 PM (IST)
पीडीडीयू से प्रयागराज के बीच डीएफसी लिंक लाइन के कारण अलग-अलग दिनों में बदलेगा ट्रेनों का मार्ग।

जागरण संवाददात, धनबाद। धनबाद और गोमो होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें आठ से 12 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली कोलकाता-बीकानेर, सियालदह-अमृतसर, बाड़मेर-हावड़ा और दीक्षाभूमि के साथ गोमो होकर चलने वाली नंदनकानन, ओडिशा संपर्क क्रांति, झारखंड संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे की ओर से बताया गया है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय पीडीडीयू से प्रयागराज के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर लिंक लाइन के कनेक्शन के लिए यार्ड रिमाडलिंग होगा। इस कारण अलग-अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इन तारीखों बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

  • नौ फरवरी को चलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस माणिकपुर, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी व पीडीडीयू होकर
  • नौ फरवरी को चलने वाली 12816 आनंदविहार - पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी व पीडीडीयू होकर
  • नौ फरवरी को चलने वाली 12496 कोलकाता - बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस पीडीडीयू, मिर्जापुर व प्रयागराज के बदले पीडीडीयू, वाराणसी, प्रयागराज रामबाग व प्रयागराज होकर
  • नौ से 11 फरवरी तक चलने वाली 12818 आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस प्रयागराज, मिर्जापुर व पीडीडीयू के बदले प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी व पीडीडीयू होकर
  • 12 फरवरी को चलने वाली 22806 आनंदविहार - भुवनेश्वर सुपरफास्ट स्पेशल प्रयागराज, मिर्जापुर व पीडीडीयू के बदले प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी व पीडीडीयू होकर
  • 11 फरवरी को चलने वाली 12819 भुवनेश्वर-आनंदविहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पीडीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल व गाजियाबाद के बदले पीडीडीयू, वाराणसी, प्रयागराज रामबाग व प्रयागराज होकर
  • आठ फरवरी को चलने वाली 12825 रांची - आनंदविहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर व प्रयागराज के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, जंघई, प्रयाग व प्रयागराज होकर
  • 10 फरवरी को चलने वाली 12324 बाड़मेर - हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज, मिर्जापुर व पीडीडीयू के बदले प्रयागराज, प्रयाग, जंघई, वाराणसी व पीडीडीयू होकर
  • नौ फरवरी को चलने वाली 12379 सियालदह-अमृतसर जालियांवला बाग एक्सप्रेस पीडीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज व कानपुर सेंट्रल के बदले पीडीडीयू, लखनऊ व कानपुर सेंट्रल होकर
  • नौ फरवरी को चलने वाली 12820 आनंदविहार -भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज व पीडीडीयू के बदले कानपुर, लखनऊ व पीडीडीयू होकर
  • 10 फरवरी को चलने वाली 12826 आनंदविहार -रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कानपुर, प्रयागराज व पीडीडीयू के बदले कानपुर, लखनऊ व पीडीडीयू होकर
  • 11 फरवरी को चलने वाली 12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर व पीडीडीयू के बदले कानपुर, लखनऊ व पीडीडीयू होकर चलेगी।

यह भी पढ़ें: Hemant Soren Video: 'जेल का ताला टूटेगा...', हेमंत सोरेन को पेशी के लिए लाया गया कोर्ट, समर्थक परिसर में कर रहे नारेबाजी

प्‍यार की खौफनाक सजा: प्रेमिका की शादी सेट हुई तो प्रेमी ने जंगल में बुलाया, फिर... जानकर कांप उठेगा कलेजा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.