Move to Jagran APP

जागरण इंपैक्ट : बीईईओ ने बच्चों की पढ़ाई के लिए खाली कराया कमरा

गुरुवार को निरसा टू के बीईईओ आरपी यादव विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापिका द्वारा कब्जा किए गए कमरे से कार्यालय से संबंधित सारे सामान निकलवा कर उसे कक्षा के लिए उपलब्ध कराया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 08:40 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 06:29 AM (IST)
जागरण इंपैक्ट : बीईईओ ने बच्चों की पढ़ाई के लिए खाली कराया कमरा

संस, कालूबथान: सुसुनलिया के बादलपुर मध्य विद्यालय के एक कमरे पर प्रधानाध्यापिका द्वारा कब्जा किए जाने के कारण बच्चों को बरामदे में पढ़ाई करनी पड़ रही थी। गुरुवार के अंक में दैनिक जागरण में हाल-ए-स्कूल, कमरे पर कब्जा, बरामदे में क्लास के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। गुरुवार को निरसा टू के बीईईओ आरपी यादव विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापिका द्वारा कब्जा किए गए कमरे से कार्यालय से संबंधित सारे सामान निकलवा कर उसे कक्षा के लिए उपलब्ध कराया।

बीईईओ ने बताया कि डीईओ धनबाद के आदेश पर इस कमरे को खाली कराया गया। कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय एक स्थान पर होने के कारण प्रधानाध्यापिका सिथोली मरांडी को दोनों विद्यालयों का प्रभार दिया गया है। मध्य विद्यालय का कमरा कार्यालय कक्ष के लिए दिया गया है।

पंचायत के मुखिया सोम मरांडी, समाजसेवी सपन गोराई, अभिभावक डबलू बाउरी, जयभारत मंडल, मधुसूदन मंडल आदि ने बताया कि कमरे को खाली कराने के लिए पूर्व में डीईओ को आवेदन दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित समाचार के बाद गुरुवार को ही शिक्षा विभाग रेस हुआ और कमरा खाली कराया गया। इसके लिए लोगों ने दैनिक जागरण की सराहना की।

वहीं क्लास के लिए कमरा मिलने से बच्चे काफी खुश हैं। चौथे कक्षा की अर्पिता बाउरी, छठी कक्षा की नमिता मंडल, प्रेम रजक, पांचवीं कक्षा के सुमित मंडल, उत्पल मंडल, विवेक मंडल, मोहित मंडल, आठवीं कक्षा के उत्पल मंडल, अंविका सोरेन, सातवीं कक्षा के बिरेंदर टुडू, धीरेन किस्कू, सीमा मुर्मू आदि ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बरामदे में बैठकर पठन पाठन करने में काफी परेशानी होती थी। आज कमरा मिल जाने पर परेशानी से निजात मिल गई।

इधर, वहीं दैनिक जागरण की खबर पढ़कर जिप अध्यक्ष रॉबिन गोराई व मुखिया अनिता गोराई गांव पहुंचकर बच्चों से बात की। कमरा खाली हो जाने की जानकारी पाकर दैनिक जागरण की सराहना की।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.