Move to Jagran APP

Indian Railways: वैष्णो देवी जाने को नहीं मिल कन्फर्म सीट तो IRCTC का ये पैकेज करेगा आपकी मदद

अगर आप वैष्णो देवी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा तो आप इस पैकेज को अपनाकर अपने सफर को आसान बना सकते हैं। पैकेज में ना केवल जाने बल्कि आने की सीट भी कन्‍फर्म मिलेगी। इससे शिव खोरी दर्शन का भी अवसर मिलेगा।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar PandeyPublished: Sat, 03 Dec 2022 12:48 PM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2022 12:48 PM (IST)
पैकेज बुक कराने वाले यात्री धनबाद से अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे और समाप्त भी कर सकेंगे।

जागरण संवाददाता, धनबाद: अगर आप वैष्णो देवी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा तो आप इस पैकेज को अपनाकर अपने सफर को आसान बना सकते हैं। इस पैकेज में ना केवल जाने बल्कि आने की सीट भी कन्‍फर्म मिलेगी। वैष्णो देवी दर्शन के साथ-साथ शिव खोरी दर्शन का भी अवसर मिल जाएगा।

रेलवे का इस बार का पैकेज बिल्‍कुल अलग

वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से अब तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाती रही है। पर इस बार का पैकेज बिल्कुल अलग है। इस बार स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी बल्कि कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस में ही यात्रियों के लिए सीटें बुक रहेंगी। पैकेज बुक कराने वाले यात्री धनबाद से अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे और समाप्त भी कर सकेंगे।

प्रति यात्री 11760 रुपसे का होगा पैकेज

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन-आईआरसीटीसी की ओर से इस पैकेज के लिए प्रत्येक यात्री से 11760 रुपये लिए जाएंगे। 6 रात और 7 दिनों की यात्रा इसी पैकेज में शामिल है।

हर शुक्रवार को उठा सकते हैं पैकेज का लाभ

धनबाद और आसपास के यात्री वैष्णो देवी पैकेज का लाभ हर शुक्रवार को उठा सकते हैं। इस पैकेज में थर्ड एसी की यात्रा के साथ-साथ एसी होटल में ठहरने और घूमने के लिए एसी फोर व्हीलर की भी सुविधा मिलेगी। स्टेशन से कटरा तक ले जाने वापस कटरा तक लाने और शिव खोरी दर्शन कराने की सुविधा भी आईआरसीटीसी की ही होगी। आइआरसीटीसी के स्थानीय अधिकारी ने बताया धनबाद से सफर करने को इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं या फिर आइआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी टिकट बुक करा सकते हैं। धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर आईआरसीटीसी दफ्तर में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.