Move to Jagran APP

Gurpa Train Accident: मालगाड़ी बेपटरी होने के 65 घंटे बाद रेल सेवा बहाल, रात 11:20 बजे गुजरी राजधानी

Gurpa Train Accident हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर तकरीबन 65 घंटे बाद शुक्रवार देर रात से रेल सेवा बहाल हो गई। रात 1120 बजे अप लाइन पर हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी गुरपा स्टेशन से पहली ट्रेन बनकर गुजरी। इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar PandeyPublished: Sat, 29 Oct 2022 08:16 AM (IST)Updated: Sat, 29 Oct 2022 08:16 AM (IST)
छठ के दौरान ट्रेनों के मार्ग बदलने से हजारों यात्रियों को तीन दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी।

जागरण संवाददाता, धनबाद: हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर तकरीबन 65 घंटे बाद शुक्रवार देर रात से रेल सेवा बहाल हो गई। रात 11:20 बजे अप लाइन पर हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी गुरपा स्टेशन से पहली ट्रेन बनकर गुजरी। इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया।

इस रूट की सभी ट्रेनें पूर्ववत चलाई गईं। डाउन में शनिवार को आनेवाली ट्रेनें भी अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेंगी। बुधवार की सुबह 6:24 बजे इंजन का ब्रेक फेल होने से कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस वजह से बुधवार की सुबह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप था। धनबाद-गया होकर चलने वाली ट्रेनें आसनसोल, जसीडीह, झाझा और पटना होकर चल रही थीं। इस दौरान गुरुवार और शुक्रवार को धनबाद से खुलने वाली छह ट्रेनों को रद किया गया था। वहीं 58 ट्रेनों के मार्ग बदले गए थे। छठ के दौरान ट्रेनों के मार्ग बदलने से हजारों यात्रियों को तीन दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी।

दोपहर 12:15 पर डाउन लाइन फिट, लेकिन सिर्फ मालगाड़ियां दौड़ीं

हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के डाउन रेल लाइन को तकरीबन 55 घंटे बाद शुक्रवार को ही फिट घोषित कर दिया गया। ट्रैक दुरुस्त होते ही दोपहर एक बजे पहली मालगाड़ी चली। उसके बाद भी रात तक डाउन लाइन से सिर्फ मालगाड़ियां ही दौड़ती रहीं। रात 10 बजे तक डाउन में आनेवाली यात्री ट्रेनों को नियमित मार्ग से नहीं चलाया जा सका। डाउन में चलने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने देर रात तक सूचना भी जारी नहीं की।

अप लाइन पर सबसे पहले चली राजधानी एक्सप्रेस

बुधवार सुबह से प्रभावित हावड़ा-नई दिल्ली रेल लाइन पर शुक्रवार की रात हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सबसे पहले चलाई गई। उसके पीछे सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी चली। रेलवे ने धनबाद से फिरोजपुर कैंट जानेवाली गंगा-सतलज और गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को भी नियमित मार्ग से चलाने की घोषणा की। बाद में देर रात और अलसुबह चलने वाली हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस समेत दूसरी सभी ट्रेनों के धनबाद होकर चलने की भी घोषणा हुई।

मौर्य एक्सप्रेस में भारी भीड़

इधर हटिया से गोरखपुर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों में आपाधापी मची रही। धनबाद स्टेशन पर भारी संख्या में यात्री मौजूद थे। ट्रेन में घुसने के लिए यात्री काफी मशक्कत कर रहे थे।

यात्री असमंजस में, घरवाले परेशान, ट्विटर पर मांगते रहे अपडेट

छठ पर्व को लेकर दूसरे शहरों से बड़ी संख्या से लोग लौट रहे हैं। ट्रेनों के मार्ग बदलने से तीन दिनों से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है। ट्रेनें निर्धारित मार्ग से चलेंगी या डायवर्ट रहेंगी। इससे जुड़ी सूचना न मिलने से यात्री परेशान रहे। बाहर से आनेवाले यात्रियों के घरवाले भी रेलवे पूछताछ का चक्कर काटते रहे। रेलवे की ओर से सूचना न मिलने से ट्विटर पर ट्रेनों के अपडेट मांगते रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.