Move to Jagran APP

IRCTC: इंडियन रेलवे जोनल टाइम टेबल कमेटी पर धनबाद की नजर, पटना और हजारीबाग टाउन के लिए मिल सकती नई ट्रेनें

धनबाद से दिल्ली के लिए पूर्वा एक्सप्रेस के रूट पर सीधी टे्रन मांगी गई है। अपना पक्ष मजबूती से रखकर बताया है कि दिल्ली की ज्यादातर ट्रेनों में आपात कोटे की कमी है।

By MritunjayEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 12:47 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 12:47 PM (IST)
IRCTC: इंडियन रेलवे जोनल टाइम टेबल कमेटी पर धनबाद की नजर, पटना और हजारीबाग टाउन के लिए मिल सकती नई ट्रेनें

धनबाद, जेएनएन। धनबाद से पटना के लिए सुबह नई इंटरसिटी एक्सप्रेस चल सकती है। इस ट्रेन के चलने से पटना के साथ गया और झारखंड-बिहार के अन्य शहरों तक पहुंचने की राह भी आसान होगी। इसके साथ ही धनबाद से हजारीबाग टाउन के लिए भी नई ट्रेन चलाने की योजना है। छह जनवरी को पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में होनेवाली इंडियन रेलवे जोनल टाइम टेबल कमेटी की बैठक को लेकर धनबाद रेल मंडल ने मांगों का पुलिंदा सौंप दिया है। बैठक में इन प्रस्तावों पर मंथन होगा और मुख्यालय स्तर पर निर्णय लिए जाएंगे।

धनबाद-पटना इंटरसिटी चली तो सुबह जाकर रात में हो सकेगी वापसी

धनबाद से पटना के बीच अभी जसीडीह होकर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलती है। इस ट्रेन से पटना पहुंचने में 10 घंटे 20 मिनट लग जाते हैं। अगर गोमो और गया होकर नई ट्रेन चली तो सिर्फ 6 घंटे 20 मिनट ही लगेंगे। यानी अगर सुबह छह बजे ट्रेन खुली तो दोपहर 12.20 पर पटना पहुंच जाएंगे। इतना ही नहीं शाम में खुलने वाली ट्रेन से देर रात तक वापसी भी हो जाएगी।

धनबाद डिविजन ने मांगे छीनी गई रांची-हावड़ा इंटरसिटी और डीसी पैसेंजर

नई ट्रेनों को चलाने के साथ ही धनबाद डिविजन ने धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से 15 जून 2017 से बंद हुई रांची-हावड़ा इंटरसिटी और धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर को दोबारा पटरी पर उतारने का आग्रह किया है। रांची-हावड़ा इंटरसिटी को वाया महुदा चलाया जा रहा है जबकि डीसी पैसेंजर अब तक बंद है। माना जा रहा है कि जोनल मुख्यालय इन दोनों टे्रनों को चलाने पर मंजूरी की मुहर लगाएगा।

  • इन प्रस्तावों पर भी होगा निर्णय

24 कोच के साथ चले धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस

धनबाद से खुलने वाली मेडिकल ट्रेन यानी अलेप्पी एक्सप्रेस के 14 कोच यात्रियों की असुविधा का कारण बन गए हैं। वेल्लूर में बड़े पैमाने पर लोग इलाज कराने जाते हैं। पर पूरी रैक न मिलने से कंफर्म सीट नहीं मिल पाती है। सबसे ज्यादा शिकायत इसी से जुड़े होते हैं। यात्री सुविधा के लिए इस ट्रेन को फूल रैक के साथ चलाया जाए।

इमरजेंसी कोटा कम, ट्रेनों के जनरल डिब्बे फूल, धनबाद से दिल्ली की मिले सीधी ट्रेन

धनबाद से दिल्ली के लिए पूर्वा एक्सप्रेस के रूट पर सीधी टे्रन मांगी गई है। अपना पक्ष मजबूती से रखकर बताया है कि दिल्ली की ज्यादातर ट्रेनों में आपात कोटे की कमी है। जनरल डब्बे खचाखच भरे रहते हैं। इसलिए औद्योगिक शहर धनबाद के लिए दिल्ली की टे्रन जरूरी है।

धनबाद से चेन्नई-काटपाड़ी होकर बेंगलुरू को चले ट्रेन

धनबाद से बेंगलुरू के लिए सीधी ट्रेन का प्रस्ताव दिया गया है। धनबाद रेल मंडल ने बताया है कि दक्षिण भारत के लिए सीधी टे्रन नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी होती है। इसलिए बेंगलुरू के लिए सीधी टे्रन वाया चेन्नई और काटपाडी चले। इससे न सिर्फ छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी बल्कि चन्नई और काटपाडी में इलाज कराने वालों को भी इसकी सुविधा मिल जाएगी।

मुंबई मेल एकलौती ट्रेन, धनबाद से मुंबई के लिए भी नई ट्रेन चलना जरूरी

धनबाद होकर सिर्फ हावड़ा-मुंबइ मेल चलती है। एकलौती ट्रेन होने से सालोंभर वेटिंगलिस्ट रहता है। जनप्रतिनिधियों ने भी मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की कई बार मांग की है। यात्रियों की डिमांड के मद्देनजर धनबाद से मुंबई के लिए सीधी टे्रन चलाई जाए।

कोडरमा-बरकाकाना के पैसेंजर ट्रेनों का बदलेगा समय

कोडरमा से हजारीबाग टाउन होकर बरकाकाना जानेवाली चार पैसेंजर ट्रेनों का समय बदलेगा। रेलवे ने सभी ट्रेनों के  टाइम टेबल में बदलाव का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को भेज दिया है। अगर मंजूरी मिल गई तो पैसेंजर टे्रनें एक घंटे पहले कोडरमा से बरकाकाना पहुंचाएगी।

बरकाकाना-गया के बीच नई पैसेंजर ट्रेन

बरकाकाना से कोडरमा होकर गया के लिए नई पैसेंजर ट्रेन का प्रस्ताव दिया गया है। इस ट्रेन के चलने से बड़ी आबादी की मुश्किल आसान होगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.