Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोरोना से दो की मौत, 58 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी चतरा जिले में कोरोना बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान

By JagranEdited By: Updated: Wed, 28 Apr 2021 06:31 PM (IST)
Hero Image
कोरोना से दो की मौत, 58 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, चतरा : जिले में कोरोना बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गई। इनमें एक सदर प्रखंड का व्यक्ति व दूसरा प्रतापपुर प्रखंड की महिला शामिल है। दोनों सदर अस्पताल में भर्ती थे, जबकि 43 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। वही 58 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है। इसकी पुष्टि उपायुक्त दिव्यांशु झा ने की। उपायुक्त ने बताया कि जिले में मृतकों की संख्या 25 तक पहुंच गई है। नए संक्रमितों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने वाले व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है। जबकि उनके घरों को सील करते हुए आसपास क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या 1414 तक पहुंच गई है। इनमें 357 लोग स्वस्थ हुए है। वर्तमान में 1039 सक्रिय केस है। इनमें कई संक्रमितों की स्थिति खराब होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल स्थित आईसीयू में रखा गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है। डीसी ने बताया कि ट्रूनेट, आरटी पीसीआर और रैट के माध्यम से कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर गांव स्तर पर शिविर लगाकर जांच के लिए स्वाब लिए जा रहे हैं। यही कारण है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उपायुक्त ने जिलेवासियों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन उपलब्ध है। अपने-अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लें। कहा कि धैर्य से काम लें और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले। यदि जरूरी काम से निकलते हैं, तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। डरे नहीं, बल्कि सरकारी दिशा निर्देशों का करें पालन करें।