Move to Jagran APP

Jharkhand Election News: झारखंड की इन लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान केन्द्र पर पहुंचे कर्मी

देश के छठे चरण के तहत झारखंड की गिरिडीह व धनबाद लोक सभा सीटों पर शनिवार को तीसरे चरण के तहत मतदान होगा और इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भी पहुंच रहे हैं। बोकारो जिले के सभी 1581 मतदान केंद्रों के लिए 1581 दल रवाना किए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 24 May 2024 04:39 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 04:54 PM (IST)
झारखंड की इन लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी (File Photo)

जागरण संवाददाता, बोकारो। Jharkhand Lok Sabha Election 2024 छठे चरण के तहत गिरिडीह व धनबाद संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल से मतदान दल रवाना को सुबह में रवाना किया गया।

इसके पश्चात मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच भी रहे हैं। डिस्पैच सेंटर पर उपायुक्त विजया जाधव व उप विकास आयुक्त संदीप कुमार की निगरानी में मतदान कर्मियों को वीवीपैट के साथ सीयू, बीयू के साथ उन्हें उपयोग के सारे सामान देकर भेजा गया।

इतने मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

विदित हो कि बोकारो से जिले के सभी 1581 मतदान केंद्रों के लिए 1581 दल रवाना किए गए। पूरे जिले के 14 लाख 87 863 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष मतदाता 7,68,377, महिला मतदाता 7,16,839 अन्य मतदाता 34 एवं सेवा मतदाता 2613 शामिल हैं।

जिले में 827 मतदान केन्द्र में 1581 बूथ संचालित होंगे। चुनाव के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 237 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

जिले में 07 यूनिक मतदान केंद्र, 08 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 08 युवा मैनेजड मतदान केंद्र एवं 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाया गया है।

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

वहीं, जिले के 40 ऐसे मतदान केंद्र है जो पी प्लस वन है। जिले में अब तक 12 हजार मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। वेबकास्टिंग का कल ड्राई रन किया जाएगा।

12 वैकल्पिक पहचान पत्रों के साथ करें मतदान

मतदाता जिनके पास फोटो पहचान पत्र (ईपिक) नहीं है, कल 25 मई को होने मतदान में 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक प्रमाण पत्र का उपयोग कर मतदान कर सकते है। सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक मतदान केंद्र, सीसीएल अस्पताल आदि अलर्ट मोड में रहेंगे।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। सभी निजी अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट होगा। चुनाव के बाद गिरिडीह लाेकसभा के सभी इवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति में रखा जाएगा।

कौन कहां का है सहायक निर्वाची पदाधिकारी

गिरिडीह - श्रीकान्त . बिस्पुते, एसडीएम गिरिडीह

डुमरी - मोहम्मद शहजाद परवेज, एसडीएम पदाधिकारी

गोमिया - मोहम्मद मुमताज अंसारी, अपर समाहर्ता, बोकारो

बेरमो - अशोक कुमार, एसडीएम , बेरमो

टुंडी - संतोष गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, धनबाद

बाघमारा - राजीव रंजन, निदेशक डीआरडीए धनबाद

कहां कितने हैं वोटर

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र - मतदाताओं की संख्या

गिरिडीह- 301348

डुमरी- 311181

गोमिया- 311304

बेरमो- 327227

टुंडी- 314607

बाघमारा- 298993

कुल- 1864660

ये भी पढे़ं-

Lok Sabha Election 2024: 2019 में विपक्ष का हो गया था सफाया, इस राज्य में बीजेपी ने 50 प्रतिशत से अधिक वोटों पर किया था कब्जा

Jharkhand Election 2024 : क्‍या कल भी होगी बारिश? बदलते मौसम में पोलिंग पार्टियों को बूथ तक शीघ्र पहुंचने के निर्देश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.