सीआरपीएफ के एएसआइ को बच्चा चोर समझ पीटा
मानसिक रूप से अस्वस्थ त्रिलोचन चाइबासा स्थिति सीआरपीएफ के 174 बटालियन में पदस्थापित हैं।

जागरण संवाददाता, बोकारो। पिण्ड्राजोरा थाना इलाके में लोगों ने बच्चा चोर समझकर एक सीआरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक त्रिलोचन सिंह (45) की पिटाई कर दी। पश्चिम बंगाल पुरुलिया से सटने वाले पिण्ड्राजोरा मिर्धा में यह घटना हुई।
बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ त्रिलोचन चाइबासा स्थिति सीआरपीएफ के 174 बटालियन में पदस्थापित हैं। थानेदार राजजी राय ने बताया कि बटालियन की ओर से ही इनको इलाज के लिए किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं से वह किसी तरह निकल गए और भटकते हुए गुरुवार की सुबह पश्चिम बंगाल की सीमा पर पहुंच गए।
जैसे ही वे झारखंड की सीमा में पहुंचा मिर्धा गांव के पास इन्हें कुछ लोगों ने बच्चा चोरी कर आरोप जड़ते हुए पीटना शुरू कर दिया। एएसआइ सिंह ने अपना परिचय भी इन्हें दिया। स्पष्ट कहा कि वे सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। बावजूद इसके उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। उन्हें बुरी तरह पीटा गया।
इधर, सूचना पिण्ड्राजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अफसर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पिण्ड्राजोरा पुलिस घायल के बटालियन में घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस ने एएसआइ को पीटने वाली भीड़ में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली है। इनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।