Move to Jagran APP

लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आत्मघाती हमलों की साजिश रची

लश्कर की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य में अलर्ट का एलान करते हुए एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 06 Jun 2017 10:39 AM (IST)Updated: Tue, 06 Jun 2017 10:39 AM (IST)
लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आत्मघाती हमलों की साजिश रची

श्रीनगर, [राज्य ब्यूरो]। लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर राज्य को दहलाने के लिए बड़े पैमाने पर आत्मघाती हमलों की साजिश रची है। लश्कर की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को राज्य में अलर्ट का एलान करते हुए पड़ोसी राज्य पंजाब की पुलिस को भी एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की है।

संबंधित सूत्रों ने बताया कि लश्कर की साजिश का पता चलने के बाद ही श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर किसी भी आतंकी हमले को नाकाम बनाने के लिए कुछ विशेष चिन्हित स्थानों पर पुलिस व सीआरपीएफ के क्यूआरटी दस्ते तैनात करने के अलावा पंथाचौक- नौगाम-हैदरपोरा-बेमिना-परिंपोरा व नारबल में सुरक्षाबलों की गश्त भी बढ़ाई है।

उन्होंने बताया कि खुफिया एजेंसियों को अपने तंत्र से पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे लश्कर कमांडर हंजला अनान को श्रीनगर शहर में ही नहीं जम्मू संभाग के विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा और बाड़ी ब्राहमणा इंडस्ट्रीयल एरिया, जम्मू शहर में एक स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान के हॉस्टल और जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे पंजाब राज्य के गुरुदासपुर ब्राहमणा के टिबरी व दीनानगर में आत्मघाती हमलों का जिम्मा मिला है।

वह इन हमलों के लिए जम्मू-कश्मीर में सक्रिय लश्कर आतंकियों को इस्तेमाल करने के अलावा पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर व पंजाब में हिंदोस्तान के साथ सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा से भी घुसपैठियों के एक दस्ते को इन हमलों को अंजाम देने के लिए भेजने की फिराक में हैं।

सूत्रों ने बताया कि आज सुबह सुंबल-बांडीपोर में मारे गए चारों आतंकी भी हंजला अनान के इशारे पर ही हमला करने आए थे, लेकिन मारे गए। इस हमले के नाकाम होने के बाद लश्कर ने राज्य में विशेषकर श्रीनगर में कोई बड़ा हमला करने के लिए अपने कैडर को निर्देश भेजा है, लेकिन समय रहते ही सुरक्षा एजेंसियों को इसका पता चल गया और उन्होंने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाकर हमले की साजिश को टाल दिया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.