Move to Jagran APP

गली के टूटे जंगले से परेशानी

संवाद सहयोगी सुंदरबनी उपनगर के वार्ड नंबर पांच में गली इतनी खस्ताहाल है कि लोगों को पैदल

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Dec 2020 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 12 Dec 2020 06:30 AM (IST)
गली के टूटे जंगले से परेशानी

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उपनगर के वार्ड नंबर पांच में गली इतनी खस्ताहाल है कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड के जंगले पिछले दो माह से टूटे हुए हैं, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की गई।

वार्डवासियों का कहना था कि नाली के ऊपर लगे जंगलों की इतनी घटिया गुणवत्ता है कि वे आए दिन टूट जाते हैं। हालांकि म्यूनिसिपल कमेटी द्वारा कई बार जंगलों को लगाया जाता है, लेकिन विशेष कर दो पहिया वाहनों की आवाजाही के दौरान कुछ ही माह में ये जंगले टूटकर नालियों से बाहर निकल जाते हैं। उनका कहना था कि म्यूनिसिपल कमेटी के पदाधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

वहीं, नौशहरा कस्बे के शांति नगर की सड़क खस्ताहाल होने के कारण लोगों को वाहन में जाना तो दूर पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया।

स्थानीय निवासी विनय कुमार, राजेश कुमार, योगेश कुमार आदि ने बताया कि गत दस साल से इस सड़क पर कोई काम नहीं किया गया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें अक्सर बारिश का पानी ठहर जाता है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग सैर के लिए जाते हैं। जब भी कोई वाहन पास से गुजरता है तो लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं। पिछले माह सीमा सड़क संगठन द्वारा सड़क पर कंकड़ डाला गया था, जो बारिश के चलते पूरी सड़क पर फैल गया है। अब जब भी कोई छोटा वाहन यहां से गुजरता है तो पत्थरों के कारण उसे दुर्घटना की आंशका बनी रहती है।

इस संबंध में बात करने पर अतिरिक्त जिला आयुक्त नौशहरा सुखदेव सिंह संब्याल ने बताया कि हमने विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की है। उम्मीद है कि जल्द ही इस सड़क की हालत में सुधार किया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.