Move to Jagran APP

नमाज अदा कर राज्य में खुशहाली व शांति की दुआ मांगी

जागरण न्यूज नेटवर्क, कठुआ : जिले में ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर मुस्लिमों ने

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2017 01:00 AM (IST)
नमाज अदा कर राज्य में खुशहाली व शांति की दुआ मांगी

जागरण न्यूज नेटवर्क, कठुआ : जिले में ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर मुस्लिमों ने ईदगाह मैदानों में नमाज अदा करते हुए राज्य में खुशहाली और शांति की दुआ अल्लाह से मांगी। जिला मुख्यालय पर सोमवार को ईदगाह मैदान में विशेष तौर पर नमाजियों के लिए व्यवस्था की गई थी। यहां मौलाना जकरिया की अगुवाई में हजारों की तादाद में मुस्लिमों ने ईद पर्व पर नमाज अदा करते हुए अल्लाह से दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह मैदान में विधायक राजीव जसरोटिया, डीसी कठुआ रमेश कुमार, एसएसपी सुलेमान चौधरी, एसीआर जितेंद्र मिश्रा सहित अन्य ने विशेष तौर पर पहुंचकर मुस्लिमों को इस पर्व की बधाई दी। वहीं, जिला पुलिस प्रमुख ने भी ईदगाह मैदान में नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिमों ने खरीदारी की।

वहीं, विधायक राजीव जसरोटिया ने इस मौके पर सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देते हुए शहर की विभिन्न मुस्लिम बस्तियों के विकास के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

दूरदराज पहाड़ी तहसील बनी में भी ईद पर्व मनाया गया। बनी कस्बे सहित लोहांग, चंडियार, चलोग, डुग्गन आदि स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। लोहांग में प्रमुख कार्यक्रम में मौलवी जाकिर हुसैन ने मुस्लिमों को नमाज अदा करवाते हुए अल्लाह से अमन शांति की दुआ मांगी। वहीं, विधायक जीवन लाल और पूर्व विधायक प्रेम सागर अजीज ने इस पर्व पर मुस्लिमों को मुबारकबाद दी।

रामकोट तहसील के अमुवाला और द्रमनी स्थित ईदगाह मैदान में मुस्लिमों ने नमाज अदा की और आपसी भाईचारे व शांति का संदेश सर्व समाज को दिया। ईद पर्व को लेकर यहां काफी रौनक देखने को मिली।

-----------

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

कठुआ : ईद पर्व पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर के मुखर्जी चौक के अलावा कॉलेज मार्ग, हटली मोड़-कठुआ मार्ग पर कई स्थानों पर विशेष तौर पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। शहर के मुख्य बाजार में गर्मियों की छुट्टियों के बाद सोमवार को खुली दुकानों और साथ ही ईद के पर्व के चलते रौनक पूरी तरह से लौट आई थी। बाजार से लोगों ने फ्रूट सहित कपड़ों आदि की खरीदारी की। ईदगाह मैदान में भाजपा जिला महामंत्री रमेश गुप्ता, विद्या सागर शर्मा के अलावा अन्य विभिन्न राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.