Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर : फारूक अब्दुल्ला ने यह क्या कह डाला, चीन के बारे में दिया यह बयान

र्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार का कहना है कि सब कुछ ठीक है। जब प्रदेश में पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है?

By Vikas AbrolEdited By: Published: Sat, 11 Dec 2021 04:22 PM (IST)Updated: Sat, 11 Dec 2021 04:55 PM (IST)
पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला

जम्मू, जेएनएन। पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार का कहना है कि सब कुछ ठीक है। जब प्रदेश में पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है? चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, क्या भारत सरकार संसद में चुर्चा के लिए इसकी अनुमति देती है।डा. फारूक अब्दुल्ला ने यह प्रतिक्रिया कल कश्मीर में दो पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद दी है।

 #WATCH | It's sad. Govt says everything is hunky-dory. When police personnel aren't safe, how is a common man? China's occupying our territory, does the Govt of India allow discussion in the Parliament?: NC chief Farooq Abdullah, on yesterday's killings of 2 cops in Kashmir pic.twitter.com/tJBrxcNcif

— ANI (@ANI) December 11, 2021

डा. फारूक अब्दुल्ला ने यह प्रतिक्रिया कल कश्मीर में दो पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद दी है। श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में हालात अभी भी बेहतर नहीं हैं इसलिए जब तक वोट बैंक की राजनीति समाप्त नहीं होगी तब तक कश्मीर में हालात बेहतर होने की संभावना नहीं है।

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा महिला अधिकार विधेयक पारित करने से क्यों कतरा रही है। पार्टी के पार्टी संसद में 300 सदस्य हैं लेकिन वे नहीं चाहते हैं कि महिलाएं आगे बढ़ें और पुरुषों के बराबर समान दर्जा हासिल करें।

नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान डा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। कश्मीर में अगर लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाबलों और पुलिस को ही आतंकी निशाना बनाएंगे तो आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। चीन लगातार पूर्वी लद्दाख में तनाव बढ़ा रहा है। हमारे क्षेत्र पर कब्जा किया जा रहा है और इस बारे में चुप्पी साधना ठीक नहीं है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.