Move to Jagran APP

Target Killing In Kashmir : कश्मीर में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग कर ली 25 लोगों की जान, जानें कब-कब हुई हत्याएं

हर घर तिरंगा अभियान के तहत इन दिनों कश्मीर राष्ट्रभक्ति में ओतप्रोत नजर आ रहा है। हरेक कश्मीरी के हाथ में तिरंगा घरों पर तिरंगा और जुबान पर हिंदोस्तान जिंदाबाद का नारा आतंकवादियों को यह बदलाव कैसे बर्दाश्त हो सकता है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 01:29 PM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 01:34 PM (IST)
अब तक आतंकवादी कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग कर करीब 25 लोगों की जान ले चुके हैं।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जिस तरह कश्मीर में विकास ने गति पकड़ी है और हालात में तेजी से बदलाव हो रहा है, आतंकी संगठनों को यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। यही वजह है कि लोगों में दहशत पैदा करने के लिए इन आतंकवादियों ने कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला शुरू किया था। बांडीपोरा में गत रात बिहार श्रमिक की हत्या आतंकियों की बौखलाहट को दर्शाता है।

loksabha election banner

हर घर तिरंगा अभियान के तहत इन दिनों कश्मीर राष्ट्रभक्ति में ओतप्रोत नजर आ रहा है। हरेक कश्मीरी के हाथ में तिरंगा, घरों पर तिरंगा और जुबान पर हिंदोस्तान जिंदाबाद का नारा, आतंकवादियों को यह बदलाव कैसे बर्दाश्त हो सकता है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक आतंकवादी कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग कर करीब 25 लोगों की जान ले चुके हैं। कश्मीर में कब-कब ये टारगेट किलिंग हुई इसकी जानकारी इस प्रकार है।

कश्मीर घाटी में पहली पहली जनवरी 2022 से 12 अगस्त तक हुई टारगेट किलिंग की प्रमुख घटनाएं

  • नौ जनवरी - दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस कांस्टेबल अली मोहम्मद गनई अपने घर के बाहर आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त
  • दो मार्च-कुलपोरा सरंदरु कुलगाम में आतंकियों ने पंच मोहम्मद याकूब डार की हत्या की
  • छह मार्च- अमीराकदल में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में दो नागरिक मोहम्मद असलम व राफिया जान को अपनी जान गंवानी पड़ी
  • नौ मार्च- खनमाेह श्रीनगर में पीडीपी से संबधित सरपंच समीर बट को आतंकियों ने मौत के घाट उतारा
  • 11 मार्च- अडूरा कुलगाम में सरपंच शब्बीर अहमद की हत्या
  • 21 मार्च- गोटीपोरा बडगाम में तजम्मुल मोहिउद्दीन नामक नागरिक की उसके घर के बाहर हत्या
  • 27 मार्च- चाडबुग बडगाम में एसपीओ की उसके भाई उमर अहमद डार समेत हत्या
  • 13 अप्रैल- काकरन कुलगाम में सतीश कुमार सिंह नामक एक डोगरा राजपूत की हत्या
  • 15 अप्रैल- पट्टन बारामुला में सरपंच मंजूर बांगरु की हत्या
  • सात मई- अली जान मार्ग,श्रीनगर में पुलिसकर्मी गुलाम हसन डार वीरगति को प्राप्त
  • 12 मई- चाडूरा में तहसीलदार कार्यालय में कश्मीरी हिंदु राहुल भट्ट की हत्या
  • 13 मई- गुडरु पुलवामा में पुलिसकांस्टेबल अपने घर के बाहर आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त
  • 15 मई- बारामुला में शराब की दुकान पर काम करने वाले रंजीत सिंह की हत्या
  • 24 मई-सौरा श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी अपने घर के बाहर आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त
  • 26 मई- टीवी कलाकार अमरीना बट की हुशुरु बडगाम में उसके घर में हत्या
  • 31 मई- गोपालपोरा कुलगाम में स्कूल अध्यापिका रजनी बाला की हत्या
  • दो जून- अरेह मोहनपोरा कुलगाम में राजस्थान निवासी विजय कुमार की बैंक के भीतर हत्या
  • दो जून- मागरेपोरा बडगाम में बिहार के एक श्रमिक दिलखुश की हत्या
  • 17 जून- संबूरा पांपोर में सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर अपने घर के पास आतंकियों के हमले में वीरगति को प्राप्त
  • चार अगस्त- दक्षिण कश्मीर के गडूरा पुलवामा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बिहार के श्रमिक मुमताज अहमद की मौत 

यह भी पढ़ें :-

Target Killing In Kashmir : बांडीपोरा कश्मीर में आतंकवादियों ने की बिहार श्रमिक की हत्या


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.