जागरण संवाददाता, जम्मू: गांधी नगर पुलिस ने मादक पदार्थ चरस की तस्करी के आरोप में कश्मीर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 10.180 किलो चरस बरामद की है। दोनों युवक कश्मीर से नशे की खेप लेकर जम्मू आए थे।
आरोपित सज्जाद अहमद जरगर बिजबेहाड़ा के वांगे मोहल्ला और सईद सज्जाद बिजबेहाड़ा के निवासी नैद मोहल्ला का रहने वाला है। गांधी नगर पुलिस थाने में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बैग और अटैची से चरस बरामद
जब्त चरस को जांच के लिए एफएसएल में भेज दिया गया है। गांधी नगर के लास्ट मोड़ इलाके में पुलिस कर्मियों ने शनिवार सुबह नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने वहां से पैदल गुजर रहे दो युवकों की गतिविधियों को संदिग्ध पाया। एक व्यक्ति ने कंधे में बैग उठाया हुआ था, जबकि दूसरे से एक अटैची पकड़ा हुआ था।
दोनों को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। नाके पर रुकने की बजाए दोनों दौड़ने लगे। उनका पीछा कर पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और बैग और अटैची की जांच कर उसमें से चरस बरामद की। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
तीन ग्राम हेरोइन के साथ आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, जम्मू: गुज्जर नगर पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पीर मिट्ठा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित चरण सिंह रामबन के पोंगल, परिस्थान का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, गुज्जर नगर इलाके में गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते देखा। तलाशी लेने पर उसके पास एक पैकेट में रखी हेरोइन मिली। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।
यह भी पढे़ं - Jammu-Kashmir: पुलिस को किराएदारों का ब्योरा न देने पर मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज