Jammu-Kashmir News: कल जम्मू में लगेगा क्षीर भवानी मेला, मां के दर्शन को उमड़ेंगे कश्मीरी हिंदू

Jammu-Kashmir News जम्‍मू में कल क्षीर भवानी मेला लगेगा। इसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार को करीब 4500 कश्मीरी हिंदू श्रद्धालु रवाना हुए। वहीं जो श्रद्धालु वहां नहीं जा पाए वे जम्मू के भवानी नगर इलाके में स्थित माता राघेन्या के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।