Move to Jagran APP

141 अंक वालों का तिरस्कार, 124 वालों का साक्षात्कार

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सरकारी नौकरी के लिए जी जोड़ मेहनत करने के बाद भेदभाव का शिकार हुए युवाओं ने मंग

By Edited By: Published: Tue, 01 Dec 2015 10:12 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2015 10:12 PM (IST)

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सरकारी नौकरी के लिए जी जोड़ मेहनत करने के बाद भेदभाव का शिकार हुए युवाओं ने मंगलवार को अपनी करुण पुकार उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह को सुनाई। उन्होंने कहा, हमारे साथ अन्याय हुआ है। वित्त विभाग के इंस्पेक्टर पद के लिए लिखित परीक्षा में पास होने के बाद हमें नजरअंदाज कर कम नंबर वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।

अखनूर के दिलावर व बड़ी ब्राह्माणा के दीपक जम्वाल ने यह मुद्दा मंगलवार दोपहर भाजपा मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह से पब्लिक दरबार में उठाया। दिलावर ने बताया कि लिखित परीक्षा में उनके 141 अंक थे, उन्हें साक्षात्कार के लिए न बुलाकर 124 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार को बुला लिया गया। ऐसे में चयन सूची जारी हो गई व दो दर्जन के करीब युवा नजरअंदाज हो गए।

इंसाफ की गुहार लगाते हुए युवाओं ने आरोप लगाया कि इस पद के लिए जम्मू के उम्मीदवारों को नजरअंदाज कर कश्मीर के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई। ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने एसएसआरबी के चेयरमैन से बात कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा। इन युवाओं की तरह मसलों का अंबार लेकर लोगों की भीड़ मंगलवार को सचिवालय से दूर भाजपा मुख्यालय में सजे उप मुख्यमंत्री के दरबार में उमड़ी। गली, नाली से लेकर ट्रांसफर जैसे मसलों को हल करवाने के लिए सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक पार्टी मुख्यालय में गहमागहमी रही व ऐसे में जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों के साथ श्रीनगर से भी कई लोग उप मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। इनमें आम लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं, कई विभागों के दैनिक वेतनभोगी भी शामिल थे।

---------------

हर विभाग का मसला उठा

तीन घंटे तक चले पब्लिक दरबार में आए सैकड़ों लोगों ने लगभग हर विभाग के मसले उजागर हुए। इनमें बिजली, पानी, गली नालियों, सड़कों, हाई टेंशन वायर हटाने, नहरों की सफाई, सड़कें चौड़ी करने, अलाटमेंट, स्कूल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर अपग्रेड करने जैसे मसले भी उठे। कई वरिष्ठ नागरिकों ने मानवीय आधार पर उनके बच्चों को घर के पास ट्रांसफर करने का मुद्दा उठाया। लोगों के मसले सुनने के दौरान उप मुख्यमंत्री ने जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर, जम्मू के डिप्टी कमिश्नर, पीएचई के चीफ इंजीनियर, सड़क एवं भवन निमार्ण विभाग के कमिश्नर सेक्रेटरी, जेडीए के चेयरमैन, डायरेक्टर लोकल बाडी, जम्मू नगरनिगम आयुक्त से बात की। इस दौरान श्रीनगर से आए कुछ लोगों के गली, नालियों के मसले को लेकर उप मुख्यमंत्री ने श्रीनगर नगरनिगम के आयुक्त से भी बात की। विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि जायज मसलों को हल करवाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.