भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। इंग्लैंड ने हाकी विश्वकप में पूल-D के अंतिम लीग मुकाबले में स्पेन को 4-0 से पराजित कर पूरे तीन अंक अर्जित कर लिए। इस जीत के साथ इंग्लैंड के सात अंक हो गए हैं। इंग्लैंड की ओर से फिल रोपर, डेविड कोंडोन, निकोलस बांडुरक व लियाम अंसेल ने गोल किए। पहले क्वार्टर से इंग्लैंड आक्रामक रहा। उधर, स्पेन के मेनिनि गेंद लेकर आगे बढ़े, लेकिन स्पेनिश खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया।
10वें मिनट में वालास ने इंग्लैंड को पेनाल्टी कार्नर दिलाया, जिसे रिबाउंड पर फिल रोपर ने गोल में तब्दील कर दिया। उधर, लकाले के शाट का पेन ने बचाव किया। 16वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी कार्नर मिला, लेकिन यह बेकार गया। दूसरे क्वार्टर में सर्किल के अंदर स्पेनिश खिलाड़ी से गेंद हिट हो गई।
इंग्लैंड ने आसानी से हासिल की जीत
इंग्लैंड ने रेफरल की मांग की। हालांकि रेफरल देखने के बाद रेफरी ने इसे नकार दिया। अगले ही क्षण स्पेन ने गोल करने का सुनहरा मौका बनाया, लेकिन निराशा हाथ लगी। इसी बीच 21वें मिनट में डेविड कोंडोन ने फील्ड गोल कर इंग्लैंड को 2-0 से बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में स्पेन ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया, लेकिन उसने जबरदस्त बचाव किया।
सात अंक के साथ इंग्लैंड टॉप
स्पेन के सैम वार्ड्स साथी खिलाड़ी के पास को नियंत्रित नहीं रख पाए। अगले ही पल स्पेन को हवाई शाट पर पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे कप्तान मिरेल्स गोल में नहीं बदल पाए। इसके बाद इंग्लैंड ने पलटवार करना शुरू किया। उसने दो मिनट में दो गोल दागकर मैच की तस्वीर ही बदल दी।
तीसरे क्वार्टर के 50वें मिनट में निकोलस बांडुरक में शानदार फील्ड गोल कर इंग्लिश बढ़त को 3-0 पर ला खड़ा किया। अभी इस झटके से स्पेन उबर भी नहीं पाया था कि 51वें मिनट में लियाम अंसेल ने चौथा गोल कर मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- India vs Wales Hockey World Cup 2023 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण व स्ट्रीमिंग
यह भी पढ़ें- FIH Hockey World Cup 2023: भारत की आज वेल्स से भिड़ंत, क्वार्टर फाइनल के सीधे टिकट के लिए बड़ी जीत जरूरी