Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला-कालका ट्रैक पर डेमू ट्रेन का ट्रायल, ...तो कम अवधि में होगा पहाड़ों का सफर; पर्यटकों के लिए खास तौर पर डिजाइन

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 02 Dec 2025 01:05 PM (IST)

    कालका-शिमला रेल मार्ग पर डेमू ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है। यह ट्रेन डीजल से चलती है और कम दूरी के लिए बेहतर है। हर डिब्बे में इंजन होने से इसकी गति तेज है। ट्रायल सफल होने पर कालका से शिमला का सफर कम समय में पूरा हो सकेगा। ट्रेन में पैनोरमिक खिड़कियां हैं, जो पर्यटकों को शानदार नजारा दिखाएंगी।

    Hero Image

    कालका से शिमला पहुंची डेमू ट्रेन। जागरण

    जागरण टीम, शिमला/सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर सोमवार से डेमू ट्रेन (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) का पांच दिवसीय ट्रायल शुरू हुअ। डीजल आधारित इंजन की रेलगाड़ी छोटे ट्रैक के लिए लाभदायक मानी जाती है। सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे आकर्षक तीन डिब्बों के साथ रेलगाड़ी कालका से शिमला पहुंची।

    डेमू ट्रेन डीजल से चलने वाली हल्की और छोटी पैसेंजर ट्रेन होती है, जो आमतौर पर छोटी दूरी पर चलती है। इसे लोकल व पैसेंजर ट्रेन का उन्नत रूप माना जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर डिब्बे में होता है छोटा इंजन

    इस ट्रेन का इंजन अलग से नहीं होता, हर डिब्बे में अपना छोटा इंजन होता है। ट्रेन का पिकअप तेज होता है, जल्द ही गति पकड़ लेती है। अपने रूट में बार-बार रुकने के लिए इसे बेहतर माना जाता है। 

    कम हो सकती है छह घंटे के सफर की अवधि

    डेमू ट्रेन के ट्रायल में सफलता मिलती है तो कालका से शिमला तक छह घंटे के सफर की अवधि कुछ कम हो सकती है। पांच घंटे में नई ट्रेन से कालका से शिमला पर्यटक पहुंच सकेंगे।

    समर सीजन में शुरू हो सकती है यह ट्रेन

    रेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगले समर सीजन से इस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है। इसका पहले भी ट्रायल हो चुका है। अब ट्रायल अंतिम दौर में हैं, इसमें अभी अवधि भी कम लग रही है।

    बड़े आकार की पैनोरमिक खिड़कियां

    तीन डिब्बों वाली रेलगाड़ी को बेंगलुरु की सवारी कोच फैक्टरी ने पर्यटन को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है। नए कोचों में बड़े आकार की पैनोरमिक खिड़कियां हैं, जो यात्रियों को पहाड़ी दृश्यों का 180 डिग्री तक का शानदार नजारा देने में सक्षम हैं। 

    ट्रायल में इंजन क्षमता की जांच की

    डेमू ट्रेन सोमवार सुबह 10:31 बजे कालका से शिमला रवाना हुई। पूरा मार्ग तकनीकी कर्मचारियों की निगरानी में तय किया गया, जिसमें इसकी स्पीड, ब्रेकिंग, ट्रैक स्थिरता और इंजन की क्षमता की गहन जांच की गई।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा परिसर में भाजपा का जॉब ट्रेनी पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शन, सरकार से पूछे चार सवाल

    यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को रेलवे ने दिया बड़ा सम्मान, OSD पद पर किया नियुक्त; मिलेगा ए ग्रेड रैंक व सुविधाएं