Move to Jagran APP

Himachal News: इस दिन शिमला के तारादेवी पहुंचेगी टॉय ट्रेन, बालूगंज में भूस्खलन से हुआ था ट्रैक बाधित

हिमाचल प्रदेश के शिमला के बालूगंज में 14 अगस्त को ट्रैक बाधित हुआ था। इससे कालका शिमला-रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। अब इस मार्ग को बहाल करने के लिए काम तेज हो गया है। लेकिन कल यानि मंगलवार को टॉय ट्रेन पर्यटकों को लेकर शिमला के तारादेवी पहुंचेगी और यहां तक रेलवे ट्रैक को पूरी तरह ठीक कर दिया गया है।

By Shikha VermaEdited By: Shoyeb AhmedPublished: Sun, 24 Sep 2023 04:37 PM (IST)Updated: Sun, 24 Sep 2023 04:37 PM (IST)
Himachal News: इस दिन शिमला के तारादेवी पहुंचेगी टॉय ट्रेन, बालूगंज में भूस्खलन से हुआ था ट्रैक बाधित
मंगलवार को शिमला के तारादेवी पहुंचेगी टॉय ट्रेन (फाइल फोटो)

शिमला, जागरण संवाददाता। Kalka-Shimla Toy Train News कालका शिमला रेलवे ट्रैक को बहाल करने के लिए काम तेज हो गया है। कल यानि मंगलवार को टॉय ट्रेन पर्यटकों को लेकर शिमला के तारादेवी (Taradevi) पहुंचेगी। यहां तक रेलवे ट्रैक को पूरी तरह ठीक कर दिया गया है। करीब दो महीने बाद यह ट्रेन तारादेवी तक आ रही है। 14 अगस्त को शिमला के बालूगंज में ट्रैक बाधित हुआ था। जबकि कालका से सोलन (Kalka-Solan) तक रेल सेवा (Rail Service) इससे पहले ही बाधित हो चुकी थी।

loksabha election banner

रेल सेवाएं बहाल होने से बढ़ेगा पर्यटन

शिमला के लिए रेल सेवाएं बहाल होने से सबसे ज्यादा फायदा पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को होगा। होटल कारोबारी, टैक्सी ऑप्रेटर, टूअर एंड ट्रैवलर सहित ढाबा, रेस्तरां, घोड़ा संचालक सभी का व्यवसाय पर्यटन से जुड़ा हुआ है। अगले महीने नवरात्रों का पर्व शुरू हो रहा है। सबसे ज्यादा पर्यटक नवरात्रों के दौरान शिमला आते हैं।

शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्रों का पर्व मनाने के लिए बंगाल से सबसे ज्यादा पर्यटक शिमला पहुंचते हैं। रेल के माध्यम से ही ये पर्यटक शिमला आना पसंद करते हैं। रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि 30 सितंबर तक रेल सेवा को बहाल कर दिया जाएगा।

अभी से आने लगी कंफर्मेशन कॉल

राजधानी शिमला में ट्रेन की सेवा शुरू होने के बाद पर्यटन सीजन भी रफ्तार पकड़ेगा। ट्रेन के बंद होने के कारण सैलानी शिमला नहीं पहुंच पा रहे थे। अधिकतर सैलानी शिमला प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाते हुए पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए वह ट्रेन का सफर करते हैं।

ये भी पढ़ें:- अनधिकृत पार्किंग से लग रहा शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक जाम, वाहन मालिकों को नहीं जुर्माने का डर

अब इसके शुरू होने के बाद फिर से सैलानियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है। रेलवे अधिकारियों की माने तो कंफर्मेशन के लिए काफी ज्यादा कॉल आ रही है। कब तक रेल सेवाएं बहाल हो जाएगी। बुकिंग कब से शुरू होगी इसको लेकर पर्यटक जानकारी हासिल करने के लिए फोन कर रहे हैं।

14 अगस्त को हुआ था भूस्खलन

14 अगस्त को भारी बारिश व भूस्खलन के दौरान रेलवे लाइन के नीचे से पूरी जमीन ही धंस गई थी। 60 मीटर रेल ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे की तकनीकी टीम ने तुरंत इसका काम शुरू करवा दिया था। देश भर के सैलानी जो शिमला घूमने आते हैं, वह गाड़ियों के बजाए रेल से यहां आना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें:- पर्यटकों के लिए खुशखबरी! Kullu-Manali हाईवे पर जल्द शुरू होगा लग्जरी बसों का ट्रायल, 9 जुलाई से बंद है सेवाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.