जागरण संवाददाता, मंडी: धर्मपुर के पैहड़ में दो घरों में चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। इसके लिए पोस्टर चिपकाए हैं। चोरों ने यहां दिनदहाड़े 18 लाख रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ किया था लेकिन अभी तक पुलिस को इनका कोई सुराग नहीं मिला है।

चोरों को पकड़ने के लिए मांगा लोगों का सहयोग

पैहड़ गांव में लोक निर्माण विभाग के दो बेलदार के घर में 21 जनवरी को चोरी हुई थी। चोरों ने एक घर से 12 लाख व दूसरे से छह लाख रुपये के आभूषण चुराए थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया था।

ग्रामीणों ने बयान दिया था कि उस दिन गांव में फेरी वाले एलईडी बेचने आए थे और उन्होंने ही चोरी की होगी। पुलिस ने एलइडी बेचने वाले लोगों को शक के आधार पर पकड़ा था लेकिन पूछताछ के बाद उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें - सीमेंट ढुलाई विवाद: भाड़े की दरों पर ट्रक आपरेटर यूनियनों से बैठक के बाद सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

इन फोन नंबरों द्वारा दे सकते हैं सूचना

अब पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए लोगों का सहयोग मांगा है और सरकारी कार्यालयों, एसडीएम आफिस, तहसील कार्यालय, बैंक व पंचायतों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं कि चोरों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

डीएसपी सरकाघाट कुलदीप सिंह ने बताया कि लोग दूरभाष नंबर 01905-272100 व उनके मोबाइल फोन नंबर 93172-21017 पर सूचना दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Himachal: सीमेंट प्लांट विवाद सुलझाने के लिए सीएम सुक्खू का बड़ा कदम, अदानी ग्रुप से बात करेंगे उद्योग मंत्री

यह भी पढ़ें - एप्पल के सीईओ Tim Cook को भा गया बॉलीवुड का टैलेंट, विशाल भारद्वाज की इस फिल्म को बताया शानदार

Edited By: Jagran News Network