Move to Jagran APP

ह‍िमाचल में बांधों की सुरक्षा बढ़ाई गई

स्‍वतंत्रता द‍िवस नजदीक आते ही ह‍िमाचल प्रदेश में बांधों की सुरक्षा बढा दी गई है। बांधों के आसपास क‍िसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। कैमरों से हर गत‍िव‍िध‍ि पर नजर रखी जा रही है।

By Munish DixitEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2016 11:17 AM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2016 11:52 AM (IST)
ह‍िमाचल में बांधों की सुरक्षा बढ़ाई गई

मंडी [जेएनएन] : खुफिया एजेंसियों के अलर्ट और चंडीगढ़ में कुछ संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना के बाद हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भाखड़ा, पौंग बांध तथा बीएसएल पनविद्युत प्रोजेक्ट में बीबीएमबी प्रबंधन हाईअलर्ट जारी कर दिया है। परियोजनाओं के आसपास किसी भी अनजान शख्स को आने जाने की अनुमति नहीं है। काफी समय से खुफिया एजेंसियां इन बांधों की सुरक्षा को लेकर अपनी इनपुट जारी करती है। इसको लेकर इस बार भी यहां सुरक्षा चाकचौबंध कर दी गई है।

loksabha election banner

पढ़ें:लोगों ने पकड़े संदिग्ध, निकले पुलिसकर्मी

भाखड़ा बांध में सी माउट, स्पीड डोम व आइआर कैमरो से निगरानी की जा रही है। पानी के रास्ते कोई बांध तक न पहुंचे इसके लिए अंडर वाटर कैमरों के अलावा सेंसर व विस्फोटक डिटेक्टर सेंसर लगाए गए है। सी माउट कैमरा में उच्च क्षमता के लैंस होते है जो लंबी दूरी तक नजर रखने मे कारगर होते है। स्पीड डोम कैमरे अमूमन आम आदमी की नजरों से दूर ऊंचाई वाले स्थानों पर लगे होते है तथा नीचे होने वाली हर गतिविधि पर इनकी नजर रहती है। भाखड़ा व जिला कांगडा में स्थ्ाित पौंग बांध के अलावा बीबीएमबी ने 990 मेगावाट क्षमता की ब्यास-सतलुज लिंक (बीएसएल) परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है। बीबीएमबी प्रबधन ने यहा निगरानी के लिए दो सी माउट, चार स्पीड डोम व 17 आइआर सीसीटीवी कैमरे लगाए है। परियोजना की सुरक्षा का दायित्व तृतीय सशस्त्र वाहिनी के सैकड़ों जवान देख रहे है। यहां किसी भी खतरे को लेकर जवानों को आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है। भाखड़ा बांध की क्षमता 1361 मेगावाट व पौग बांध की 396 मेगावाट है। भाखड़ा का जलाशय 168.35 वर्ग किलोमीटर मे फैला है और भंडारण क्षमता 7551 मिलियन क्यूमेक्स है।

पढें: बारिश से ब्यास उफान पर, पंडोह बांध के गेट खोले

आम आदमी की आवाजाही पर रोक

खुफिया एजेसियों से मिली सूचनाओं के बाद भाखड़ा व पौंग बांध तथा बीएसएल प्रोजेक्ट की सुरक्षा की समीक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की गई है। प्रोजेक्टो मे हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। आम आदमी की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर शार्प शूटर तैनात किए गए है। सुरक्षा के लिए उच्च क्षमता के सीसीटीवी, अडर वाटर कैमरा, विस्फोटक डिटेक्टर सेसर व सेंसर की मदद ली जा रही है। बीबीएमबी प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.