Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: मंडी में दरका पहाड़, मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर फंसे हजारों वाहन; पंडोह में रोका ट्रैफिक, VIDEO

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:49 PM (IST)

    Mandi Landslide Video हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मची है। मंडी-कुल्लू मार्ग पर भूस्खलन से कीरतपुर-मनाली फोरलेन बंद हो गया है जिससे हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं। शालानाला में बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया और सब्जी मंडी को नुकसान हुआ। मार्ग खोलने का कार्य जारी है लेकिन सोमवार तक ही खुलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पहाड़ी दरकने से आवाजाही बंद है। इस दौरान फंसे वाहन सवार। जागरण

    संवाद सहयोगी, पंडोह (मंडी)। Mandi Landslide, हिमाचल प्रदेश में लगभग 24 घंटे से जारी भारी बारिश ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। मंडी में हणोगी पुल के पास झनोगी में फोरलने पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरक गया। पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें फोरलेन पर आ गई हैं, जिन्हें हटाने में काफी समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर कई जगह भारी भूस्खलन हुआ है, इस कारण आवाजाही पूरी तरह से बंद है। फोरलेन पर हजारों वाहन फंसे हुए हैं, जिनके आज निकलने की कोई संभावना नहीं बन रही है। 

    रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सुबह लगभग तीन बजे से मंडी और कुल्लू जिले को जोड़ने वाला कीरतपुर-मनाली फोरलेन जगह-जगह भूस्खलन से बंद हो गया। इसके सोमवार तक ही खुलने की उम्मीद है। कांढी कटौला बजौरा मार्ग भी बाधित है।

    मार्ग बहाली के दौरान दरका पहाड़

    पंडोह डैम के पास, कैंची मोड़ फोरलेन, जोगणी मोड़, हणोगी ब्रिज के पास, झलोगी और शाला नाला थलोट के पास चट्टानें और मलबा गिरने से मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। सुबह लगभग पांच बजे से लोक निर्माण विभाग की मशीनरी ने रास्ता खोलने का कार्य शुरू किया। जैसे ही मशीनरी हणोगी के पास दोपहर के समय रास्ता खोल रही थी, तो भारी भरकम चट्टानें फिर से पहाड़ से गिरने लगीं, जिससे रास्ता खोलने में और भी मुश्किलें आ गईं।

    झलोगी सुरंग के पास भी भारी भूस्खलन

    इसके बाद झलोगी और झलोगी सुरंग के पास भी कई स्थानों पर भूस्खलन होने से मार्ग को खोलने में और देरी हो रही है। इसी बीच, शालानाला, औट, पनारसा, टकोली और नगवाई क्षेत्र में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।

    शालानाल में घरों में घुसा मलबा, सब्जी मंडी को नुकसान

    शालानाल में बाढ़ आने से एफकोंन कम्पनी कालोनी और आफिस को नुकसान पहुंचा है और नाले किनारे लोगों के घरों में मलबा आ गया है। टकोली सब्जी मंडी, कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में पानी और मलबा आने से फोरलेन पर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। 

    पंडोह से पीछे रोका गया ट्रैफिक

    ट्रैफिक को पंडोह से पीछे नौ मील फोरलेन और नागचला में रोका गया है और कुल्लू की तरफ का ट्रैफिक बजौरा फोरलेन पर सुरक्षित स्थान पर रोका गया है।

    कल ही मार्ग खुलने की उम्मीद : पुलिस

    पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि फिलहाल मार्ग खोलने का कार्य जारी है, लेकिन सुरक्षा कारणों से आज मार्ग खोलने की संभावना कम है। सोमवार दोपहर तक मार्ग खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: अंतिम संस्कार के दौरान हमीरपुर की शुक्कर खड्ड में अचानक आ गई बाढ़ और पानी में घिर गई चिता, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: आधी रात आई तबाही ने मिटाया आधा आरंग गांव, घर-दुकानें व गाड़ियां बही, जरा सी चूक होती तो धराली जैसा होना था मंजर