Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल सरकार के 3 साल: जनसंकल्प रैली की सफलता को चार मंत्रियों ने मंडी में झोंकी ताकत, 4 जिलों को भीड़ जुटाने का जिम्मा

    By Hansraj Saini Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 02:52 PM (IST)

    हिमाचल सरकार के 3 साल पूरे होने पर जनसंकल्प रैली को सफल बनाने के लिए 4 मंत्रियों ने मंडी में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्हें 4 जिलों से भीड़ जुटाने का जि ...और पढ़ें

    Hero Image

    मंडी में रैली स्थल पर अधिकारियों से बातचीत करते राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, साथ में पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 11 दिसंबर को होने वाली जनसंकल्प रैली को सफल बनाने के लिए मंत्रियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंत्री पूरी तरह से जुट गए हैं, ताकि कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए। 

    रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंडी में डेरा डाल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की ओर से विभिन्न निगम व बोर्ड के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    कांग्रेस अध्यक्ष भी पहुंचे, डीजीपी ने लिया जायजा

    कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार भी मंडी पहुंच चुके हैं। जगत सिंह नेगी ने पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी के साथ पड्डल मैदान में मंच से लेकर पंडाल में की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। कमियां दूर करने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

    पुलिस ने आठ सेक्टर में बांटा क्षेत्र 

    पुलिस महानिदेशक ने रैली में कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। पूरे कार्यक्रम स्थल व पार्किंग स्थल को आठ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 800 के करीब पुलिस जवान तैनात किए जा रहे हैं। 

    चार जिलों के नेताओं को भीड़ जुटाने का जिम्मा

    मंडी, कुल्लू, हमीरपुर व बिलासपुर जिले के नेताओं को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। यहां हर क्षेत्र को एचआरटीसी की 30 से 40 तक बसें उपलब्ध करवाई गई हैं। सभी योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है। 

    पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाई रणनीति

    ग्रामीण संसद के चुनाव की घोषणा से ठीक पहले कांग्रेस ने भाजपा को उसके गढ़ मंडी में घेरने की रणनीति बनाई है। सरकार व कांग्रेस केंद्र पर आपदा में प्रदेश की अनदेखी करने के आरोप लगा रहे हैं। इसको लेकर भी भाजपा को खरी खोटी सुनाने की तैयारी प्रदेश सरकार व कांग्रेस नेताओं ने कर ली है।

    यह भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद: देवभूमि संघर्ष समिति ने मुस्लिम संगठन को बताया शांति विरोधी, ...प्रदेश में माहौल खराब करने का प्रयास 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोलडैम पर उपायुक्त शिमला की रिपोर्ट ने चौंकाया, ...तो डूब सकता है पूरा क्षेत्र; 3 जिलों के DC को कार्रवाई का आदेश