Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रोज 150 से अधिक लोग आ रहे संक्रमण की चपेट में

संवाद सहयोगी मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़े रहे हैं। हर रोज 150 से

By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2020 08:35 PM (IST)
Hero Image
रोज 150 से अधिक लोग आ रहे संक्रमण की चपेट में

संवाद सहयोगी, मंडी : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़े रहे हैं। हर रोज 150 से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में पाए जा रहे हैं। जिले में सप्ताह में कोरोना संक्रमण के 1055 मामले बढ़ गए है। सोमवार तक कुल 6601 पहुंच गए, जबकि पिछले सप्ताह 5546 मामले सामने आए थे। सप्ताह में संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गई है।

सक्रिय केस में भी 396 मामलों की बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि कोरोना सैंपल लेने की प्रक्रिया में भी तेजी आई है। सप्ताह में 1820 सैंपल लिए गए हैं यानी अब रोज 260 सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा 521 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने लौट गए हैं।

----------

अब तक 4855 लोग हुए स्वस्थ

रविवार तक कोरोना के कुल केस 6601 थे, जबकि कुल सक्रिय केस 1567 सामने आए थे, जबकि 4855 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल टेस्ट 36451 पहुंच गए हैं। पिछले सप्ताह कुल केस 4334, सक्रिय केस 1171, स्वस्थ हुए 4334, मौतें 71 और सैंपल 34631 के पास थे।

----------

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमित

जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले, मंडी, सुंदरनगर, बल्ह, पंडोह, जोगेंद्रनगर व पद्धर में सामने आ रहे हैं। इनमें 37 फीस मामले शहरी जबकि 63 फीसद मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं। कोरोना से बचाव को लेकर लोग भी सजग नहीं दिख रही है। लोगों की लापरवाही से मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना बचाव को लेकर बनाए गए नियम को भी लोग दरकिनार कर रहे हैं।

------------

वर्तमान स्थिति,पिछले सप्ताह की स्थिति

कुल केस,

6601,5546

सक्रिय केस,1567,1171

कुल स्वस्थ हुए,4855,4334

मौतें,80,71

सैंपलिग,36451,34631

---------------

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर मरीजों को ढूंढ रहा है। ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

-डा. देवेंद्र शर्मा, सीएमओ मंडी।