Move to Jagran APP

अधर में लटका बरोट विश्राम गृह डंगा निर्माण कार्य

By Edited By: Published: Fri, 18 Apr 2014 04:23 AM (IST)Updated: Fri, 18 Apr 2014 01:01 AM (IST)

सहयोगी, बरोट : जिला मंडी के रमणीय स्थल बरोट में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में डंगे का कार्य लगभग दो वर्ष से अधर में है। वर्ष 2012 में यहां डंगे के निर्माण के लिए नींव भी खोद दी थी। आलम यह है कि दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी डंगे की चिनाई में एक भी पत्थर नहीं लग पाया है।

इस विश्राम गृह के परिसर में एक किनारे में पक्का डंगे का निर्माण होना है उसके साथ राजाओं के समय का निर्मित काठनुमा सुंदर विश्राम गृह है तथा लगभग चार वर्ष पूर्व वहां एक और दो मंजिला विश्राम गृह भी संबंधित विभाग ने स्थापित कर दिया है। दोनों विश्राम गृह में पूर्ण सुविधा होने के साथ बाहर खुले मैदान व फूलों से सजी क्यारियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। घाटी में एकमात्र यही विश्राम गृह है। मगर दो वर्ष से डंगे के लिए की गई खुदाई से निकाली गई मिट्टी के ढेर व पत्थर के ढेर विश्राम गृह की सुंदरता को तरह धूमिल कर रहे हैं। बरोट पंचायत के प्रधान सुभाष ठाकुर, वार्ड सदस्य भागमल ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि डंगे के लिए खोदी गई मिट्टी को हटाकर डंगे का निर्माण शीघ्र किया जाए। इस बारे में विभाग के जेई टेक चंद ने बताया कि विभाग को इस विश्राम गृह की सुंदरता का पूरा ध्यान है। डंगों के निर्माण का कार्य ठेकेदार को दिया है। ठेकेदार को कई बार इस कार्य करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। अगर ठेकेदार ने शीघ्र कार्य नहीं किया तो दूसरा टेंडर करवाने को बाध्य होंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.