Move to Jagran APP

किसानों की मांग हुई पूरी, इंदौरा के मंड क्षेत्र में खुला एफसीआइ का गेहूं खरीद केंद्र Kangra News

Wheat Purchasing Center Mand इस बार सीमावर्ती क्षेत्र इंदौरा व आसपास पड़ने वाले क्षेत्र के लोगों को अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए पंजाब का रुख नहीं करना होगा। वैसे भी कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब में आवाजाही के लिए नियमों के कढ़ाई की गई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 11:32 AM (IST)Updated: Sat, 01 May 2021 11:33 AM (IST)
किसानों की मांग हुई पूरी, इंदौरा के मंड क्षेत्र में खुला एफसीआइ का गेहूं खरीद केंद्र Kangra News
इंदौरा क्षेत्र के लोगों को अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए पंजाब का रुख नहीं करना होगा।

भदरोआ, संवाद सूत्र। इस बार सीमावर्ती क्षेत्र इंदौरा व आसपास पड़ने वाले क्षेत्र के लोगों को अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए पंजाब का रुख नहीं करना होगा। वैसे भी कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब में आवाजाही के लिए नियमों के कढ़ाई की गई है। शुक्रवार को विधायक रीता धीमान के प्रयासों से मंड क्षेत्र में ठाकुरद्वारा-मीलवां मार्ग पर भारतीय खाद्य निगम की मंडी खोली गई। मंडी में गेंहू की खरीद का कार्य शुरु भी शुरू कर दिया गया है। मंड क्षेत्र के लोगों की पिछले 20 सालों से गेंहू खरीद केंद्र खोलने की मांग को अमलीजामा पहनाए जाने पर किसानों ने विधायक रीता धीमान का धन्यवाद किया है।

loksabha election banner

इस बार पंजाब के आढ़तियों ने हिमाचल के किसानों की गेहूं लेने से मना कर दिया। जिसके कारण किसानों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। जिसको देखते हुए विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की विधायक रीता धीमान ने किसानों के इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया व मंडी खोलने को लेकर सार्थक प्रयास किए गए।

यहां बता दें कि इंदौरा उपमंडल के तहत पड़ते मंड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को हजारों टन गेहूं की फसल की बिक्री के लिए पंजाब में जाना पड़ता था, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन विधायक रीता धीमान के प्रयासों से मंड क्षेत्र में गेहूं खरीद केंद्र खुलवाकर अपने क्षेत्र के किसानों को राहत दी है।

यह भी पढ़ें: सोलहदा में जमीन के 40 मीटर नीचे टेक्टोनिक प्लेटों में बहुत अधिक हलचल, बड़े खतरे की आहट

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज से धाम पर रोक सहित शादी में बीस लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी एनर्जी एफीशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड

यह भी पढ़ें: परीक्षा के लिए यह समय उचित नहीं, कॉलेज छात्रों को प्रमोट करने पर कैबिनेट लेगी फैसला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.