Move to Jagran APP

खादी बोर्ड शिक्षण संस्थानों में लगाए जागरूकता शिविर

उद्योगमंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि खादी बोर्ड प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व अन्य योजनाओं के विषय में प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर आयोजित करे ताकि युवा सरकारी नौकरी के सहारे न रहकर स्वरोजगार को अपना कर रोजगार प्रदाता बनें।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Published: Tue, 14 Sep 2021 09:49 PM (IST)Updated: Tue, 14 Sep 2021 09:49 PM (IST)
सोलन में आयोजित जागरूकता शिविर में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर को सम्मानित करते खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया। जागरण

सोलन, संवाद सहयोगी। खादी बोर्ड प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व अन्य योजनाओं के विषय में प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर आयोजित करे ताकि युवा सरकारी नौकरी के सहारे न रहकर स्वरोजगार को अपना कर रोजगार प्रदाता बनें। यह निर्देश उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने नौणी विश्वविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय जागरूकता शिविर में खादी बोर्ड के अधिकारियों को दिए।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के माध्यम से सरकार ने 95 हजार करोड़ रुपये निवेश के उद्योग स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किए थे। इनमें से 15 हजार करोड़ रुपये निवेश को धरातल पर उतारने के लिए पहली ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी आयोजित की जा चुकी है। जल्द दूसरी ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी कर 15 हजार करोड़ रुपये निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा। प्रदेश के हस्तशिल्प एवं हथकरघा उद्योग को विश्वस्तरीय मार्केङ्क्षटग सुविधा देने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू साइन किया है। खादी बोर्ड को अपने उत्पादों की बेहतर मार्केङ्क्षटग के लिए ऐसे एमओयू साइन करने चाहिए। उन्होंने पुराने उपायुक्त कार्यालय भवन में खादी बिक्री केंद्र एवं जिला कार्यालय का लोकार्पण किया।

खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में बोर्ड ने 103 फीसद लक्ष्य प्राप्त किया है। इस अवधि में उपदान के रूप में 11.43 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए और 373 इकाईयां स्थापित की हैैं। इनमें 2984 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। वर्ष 2021-22 में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड 435 इकाईयां स्थापित कर 4380 व्यक्तियों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है। इस अवधि में 13.12 करोड़ रुपये उपदान उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लाहुल-स्पीति के जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी विवेक शर्मा ने सबका आभार जताया।

ये रहे मौजूद

दून के विधायक परमजीत ङ्क्षसह पम्मी, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद, प्रदेश हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, नौणी विवि के कुलपति डा. परङ्क्षवद्र कौशल, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डा. राजेश कश्यप, जिला प्रभारी सिरमौर भाजपा पवन गुप्ता, भाजपा महामंत्री भरत साहनी, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, खादी बोर्ड के सीईओ एमआर शर्मा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजीव जस्टा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.