Move to Jagran APP

रेडियोलॉजी विभाग में स्टाफ कम, पिस रहे मरीज

जागरण संवाददाता, टांडा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांड

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Sep 2017 12:14 AM (IST)Updated: Fri, 15 Sep 2017 12:14 AM (IST)
रेडियोलॉजी विभाग में स्टाफ कम, पिस रहे मरीज

जागरण संवाददाता, टांडा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा में मरीजों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्टाफ की कमी से जूझ रहे रेडियोलॉजी विभाग से बुधवार को स्टाफ नर्स को हटाने से सीटी स्कैन करवाने आए मरीजों को कैन्यूला लगवाने के लिए कभी कैजुअल्टी तो कभी वार्डो में भटकना पड़ा। वीरवार को भी कमोवेश यही स्थिति रही। नर्स की ड्यूटी लगने से करीब 11 बजे के बाद सीटी स्कैन शुरू हो पाए।

टांडा मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में काम के बोझ के मुताबिक रेडियोग्राफरों की भारी कमी है। हालांकि छह स्वीकृत पदों में से पांच भरे हैं, लेकिन काम के मुताबिक यह कम हैं। रेडियोलॉजी विभाग में प्रतिदिन लगभग 500 एक्स-रे, 150 अल्ट्रासाउंड, 15 एमआरआइ व 40 सीटी स्कैन होते हैं। इसको देखते हुए लगभग 14 रेडियोग्राफर होने चाहिए, तब जाकर कार्य आसानी से चल सकता है। रेडियोग्राफर की कमी के कारण काम का बोझ रेजिडेंट डॉक्टरों पर पड़ रहा है। इसी स्थिति में नर्स को सीटी रूम से हटाने से कैन्यूला लगाने के कार्य में विलंब हुआ, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा।

दरअसल, सरकार के आदेश आए हैं कि नर्सो को उनके मूल कार्यो में लगाए जाए। वहीं सीटी स्कैन के दौरान कुछ मरीजों को कैन्यूला लगाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन नर्स के शिफ्ट होने से इसके लिए मरीजों को कैजुअल्टी व वार्डो में भेजा जा रहा था। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कैन्यूला लगाने का काम रेजिडेंट डॉक्टर भी कर सकते हैं, परंतु उनका तर्क था कि काम का बोझ ज्यादा है। उन्हें रेडियोग्राफर के भी कुछ काम निपटाने पड़ रहे हैं। इसके अलावा रेडियोलॉजी विभाग में ज्यादातर रेजिडेंट डॉक्टर पुरुष हैं। इस वजह से महिला मरीजों को हैंडल करने के लिए नर्स की ही जरूरत है। रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कैन्यूला लगाने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन पहले अस्पताल प्रबंधन विभाग में पूरा स्टाफ मुहैया करवाए। वीरवार को भी दिनभर इसी मुद्दे पर चर्चा होती रही। कभी एचओडी से बैठक तो कभी प्राचार्य के पास गुहार। फिलहाल सीटी स्कैन रूम में एक नर्स तैनात कर दी गई, तब जाकर काम सुचारू रूप से चल पाया।

--------------

आज ज्ञापन सौंपेंगे रेजिडेंट डॉक्टर

रेजिडेंट डॉक्टर शुक्रवार को रेडियोलॉजी विभाग में स्टाफ की कमी व अन्य मुद्दों को लेकर अस्पताल प्रबंधन से उठाएंगे। डॉक्टर प्रबंधन के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखेंगे।

-------------

सरकार के आदेश हैं कि नर्सो को उनके मूल कार्य में लगाया जाए। इस कारण ओपीडी व अन्य विभागों में तैनात नर्सो को शिफ्ट किया गया है। रेडियोलॉजी विभाग में स्टाफ की कमी का मुद्दा सरकार से उठाया गया है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

-डॉ. रमेश भारती, प्राचार्य टांडा मेडिकल कॉलेज।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.