Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल्लू आगमन को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तैयारियों का जायजा लिया

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल्लू आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्रीय राज्य जांच सुरक्षा एजेंसियां एकदम सक्रिय हो गई है। कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाल दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Richa RanaPublished: Mon, 03 Oct 2022 05:10 PM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 05:10 PM (IST)
पीएम के दौरे को लेकर जयराम भी कुल्लू पहुंचे और रख मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारियों की जांच की।

कुल्‍लू,संवाद सहयोगी। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल्लू आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्रीय, राज्य जांच सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाल दिया है। सोमवार को पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कुल्लू पहुंचे हैं और यहां रख मैदान में दशहरा उत्सव की तैयारियों की जांच की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तमाम तैयारियों को लेकर जायजा लिया।

loksabha election banner

पीएम एम्स का करेंगे उद्घाटन

इससे पहले प्रधानमंत्री बुधवार को बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में निर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 3650 करोड रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद लुहणू मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर करीब एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

1470  करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ एम्स

कोठीपुरा में निर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण में 1470  करोड़ रुपये का खर्च आया है। 750 बेड वाले इस अस्पताल में 64 बेड आइसीयू के हैं। आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस संस्थान में 18  स्पेशल व 17 सुपर स्पेश्यलिटी विभाग हैं।

मेडिकल डिवाइस की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री इस दौरान सोलन जिला में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे। इस पार्क के बनने से प्रदेश के युवाओं के रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

जयराम ने तैयारियों का लिया जायजा

इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला परिषद के सभागार में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की जिसमें प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर संगठनात्मक तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव पांच से 11 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसमें पांच अक्टूबर को दशहरा उत्सव के शुभारंभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्सव के दौरान होने वाली रथ यात्रा के साक्षी होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से लेकर बैठने की व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया।

पीएम मोदी की सुरक्षा दृष्टि से यहां 2000 पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान हैं तैनात

काफी देर तक अटल सदन के बाहर बैठने के स्थान को लेकर चर्चा की गई जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थान पर बैठने में कई प्रकार की दिक्कत आ सकती है। इस दौरान जयराम ठाकुर ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी से लेकर तमाम केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों कुल्लू में मोर्चा संभाल लिया है चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां 2000 पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं जबकि 1000 जवान स्पेशल तैनाती दी गई है।

ये भी पढ़ें: Kullu Dussehra: रामलीला नहीं, यहां होता है देवमहाकुंभ, मोदी भी बनेंगे जिसके गवाह, आप भी जान लीजिए 5 खास बातें

ये भी पढ़ें: आगरा के वकील कुरैशी तैयार कर रहे हिमाचल में दशहरा के लिए पुतले, बोले- जितनी अल्लाह की रहमत, उतनी भगवान की कृपा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.