Move to Jagran APP

HP Police Bharti: पुलिस भर्ती के लिए आठ जगह हेल्प डेस्क स्थापित, पहली अक्टूबर से भरे जाएंगे आनलाइन फार्म

HP Police Bharti हिमाचल प्रदेश के युवाओं को जल्द ही पुलिस विभाग में नौकरी करने का मौका मिलेगा। कुल 1334 पदों में 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल के अलावा 91 पुरुष चालक कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 21 Sep 2021 08:56 AM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 08:56 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के युवाओं को जल्द ही पुलिस विभाग में नौकरी करने का मौका मिलेगा।

शिमला, राज्‍य ब्‍यूरो। HP Police Bharti,  हिमाचल प्रदेश के युवाओं को जल्द ही पुलिस विभाग में नौकरी करने का मौका मिलेगा। कुल 1334 पदों में 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल के अलावा 91 पुरुष चालक कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे। इस संबंध में पुलिस ने भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आठ हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। इनमें भर्ती से जुड़ी जानकारी मुहैया करवा जा रही है। हाल ही में इन पदों को भरने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने नोटिस जारी किया था। पहली से 31 अक्टूबर आनलाइन फार्म भरे जा सकेंगे। आइजी सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण (एपीटी) जेपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

loksabha election banner

कोरोना महामारी व लाकडाउन के कारण हजारों युवा बेरोजगार घरों में बैठे हैं, ये लंबे समय से पुलिस व सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे थे। अब इन्‍हें हिमाचल पुलिस में नौकरी करने का अवसर मिल रहा है। कुछ युवा वनरक्षक भर्ती में भी किस्‍मत आजमा रहे हैं। वहीं आगामी समय में सेना की भर्ती का भी आयोजन किया जाएगा।

कहां-कहां हैं हेल्प डेस्क

  • पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह, कांगड़ा
  • प्रथम सशस्त्र वाहिनी, जुन्गा, शिमला
  • प्रथम आइआरबी, बनगढ़, ऊना
  • द्वितीय आइआरबी, सकोह, कांगड़ा
  • तृतीय आइआरबी पंडोह, मंडी
  • चतुर्थ आइआरबी, जंगलबैरी, हमीरपुर
  • पांचवीं आइआरबी (महिला) बस्सी, बिलासपुर
  • छठी आइआरबी, धौलाकुंआ, सिरमौर।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में आज चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, रातभर जमकर बरसे मेघ

निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ें

आइजी एपीटी ने कहा है कि युवा विज्ञापन व अधिसूचना में दिए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी जरूरी कागजातों के साथ ही आवेदनपत्र भरें। कोई भी इन सहायता कक्षों पर पहुंच कर जानकारी हासिल कर सकता है, लेकिन इनमें फार्म जमा नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: World Alzheimer Day: 30 साल की उम्र में भी लग रही भूलने की बीमारी, 65 फीसद लोग अल्‍जाइमर का शिकार

यह भी पढ़ें: चरणजीत चन्नी की कप्तानी के लिए मां हिमाचल के बगलामुखी मंदिर में हुए नौ हवन यज्ञ, सीएम भी आएंगे शीश नवाने


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.