Move to Jagran APP

हिमाचल में कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, सभी सीएमओ व चिकित्सा अधीक्षकों को किया सतर्क

Himachal Covid Third Wave हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी मुख्य अस्पतालों में चार शिशु रोग इकाइयों को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। इन इकाइयों में विशेष नवजात केयर यूनिट (एसएनसीयू) को प्राथमिकता के आधार पर क्रियाशील करने का निर्देश है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 30 May 2021 07:49 AM (IST)Updated: Sun, 30 May 2021 07:49 AM (IST)
हिमाचल में कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, सभी सीएमओ व चिकित्सा अधीक्षकों को किया सतर्क
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए शिशु रोग इकाइयों को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Covid Third Wave, हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी मुख्य अस्पतालों में चार शिशु रोग इकाइयों को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। इन इकाइयों में विशेष नवजात केयर यूनिट (एसएनसीयू), उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू), नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआइसीयू), बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई (पीआइसीयू) को प्राथमिकता के आधार पर क्रियाशील करने का निर्देश है। शिमला में शनिवार को कोविड क्लीनिकल कमेटी की बैठक में इसके लिए प्रोटोकाल जारी किया गया। इसमें बिस्तरों की संख्या को बढ़ाना और नवजात के लिए आइसीयू में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रमुख है।

loksabha election banner

इन बिस्तरों तक आक्सीजन की आपूूर्ति भी होगी। कुपोषण के शिकार बच्चों के लिए बेहतर प्रबंध करने और कुपोषण दूर करने के लिए कहा गया है। सभी स्तर पर नवजात और बाल रोगियों के लिए उपचार, दवा व उपकरणों का प्रबंध करने के साथ-साथ रेफरल सहायता व टेलीमेडिसिन सुविधा को बेहतर करने के लिए कहा गया है।

क्या है व्यवस्था

  • प्रदेश में 16 संस्थानों में 224 एसएनसीयू का प्रबंध।
  • डीडीयू शिमला में चार नवजात स्टैबलाइजेशन यूनिट।
  • प्रदेश में सात शिशु रोग उच्च निर्भरता इकाई के 34 बिस्तर उपलब्ध।
  • जोनल अस्पताल धर्मशाला, सीएचसी नालागढ़ और सीएचसी नूरपुर में शीघ्र सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट सुविधा होगी।

प्रबंध करने के निर्देश

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश डा. निपुण जिंदल का कहना है कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अभी से प्रबंध करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर आज जेपी नड्डा सहित वरिष्‍ठ नेता करेंगे त्रिदेवों से संवाद, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: एक तरफ पड़ोसी राज्‍यों का खनन माफिया तो दूसरी तरफ एफसीए कर रहा हिमाचल पर चोट, 95 साइट पर पेंच

यह भी पढ़ें: दो साल से छोटे बच्‍चों को न पहनाएं मास्‍क, घर में देखभाल के दौरान भी बरतें ये सावधानियां

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में तीन माह में हुई 1994 कोरोना संक्रमितों की मौत, आंकड़े ने बढ़ाई चिंता, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में गिरा अपराधों का ग्राफ, महिला क्रूरता के मामलों में गिरावट, इनमें हुई बढ़ोत्तरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.