Move to Jagran APP

हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में गिरा अपराधों का ग्राफ, महिला क्रूरता के मामलों में गिरावट, इनमें हुई बढ़ोत्तरी

Himachal Pradesh Crime Graph समाज का ताना-बाना अपराध की मनोवृत्ति समझने में मदद करता है। कोरोना काल में अपराध जगत का ट्रेंड भी बदला है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में तुलनात्मक दृष्टि से थानों में दर्ज कुल अपराधों में कमी आई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 30 May 2021 07:41 AM (IST)Updated: Sun, 30 May 2021 07:41 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में गिरा अपराधों का ग्राफ, महिला क्रूरता के मामलों में गिरावट, इनमें हुई बढ़ोत्तरी
समाज का ताना-बाना अपराध की मनोवृत्ति समझने में मदद करता है।

शिमला, रमेश सिंगटा। समाज का ताना-बाना अपराध की मनोवृत्ति समझने में मदद करता है। कोरोना काल में अपराध जगत का ट्रेंड भी बदला है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में तुलनात्मक दृष्टि से थानों में दर्ज कुल अपराधों में कमी आई है। 2020 के जनवरी से अप्रैल तक के आपराधिक आंकड़ों की अगर 2021 में इसी चार माह की अवधि की तुलना की जाए तो पता चलता है कि महिला क्रूरता के मामलों में भी गिरावट आई है। इससे स्पष्ट है कि अगर पुलिस सतर्क रहें और सही प्रबंधन करें तो अपराधों को थामा जा सकता है। दूसरी ओर लज्जा भंग करने व चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। सड़क हादसों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। हत्या के संगीन मामलों में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि दुष्कर्म के मामले भी बढ़े हैं।

loksabha election banner

तुलनात्मक आंकड़े

  • अपराध, 2021, 2020
  • हत्या,27, 25
  • गैर इरादतन हत्या,3 1
  • हत्या प्रयास,18,17
  • दुष्कर्म,106,79
  • अपहरण,149,96
  • दहेज उत्पीडऩ से मौत,1,0
  • महिला क्रूरता,68,77
  • लज्जा भंग करना,142,124
  • चोट पहुंचना,164,170
  • दंगा फसाद,114,97
  • हादसे,786,600
  • चोरी,153,135
  • सेंधमारी,82,102
  • डकैती,2,1
  • लूट,3,2
  • अन्य अपराध,2322,3196
  • एनडीपीएस एक्ट,588,616
  • एससीएसटी एक्ट,60,56
  • आबकारी एक्ट,1050,1241
  • वन एक्ट,43,73
  • आइटीएक्ट,07,29
  • अन्य कानूनों के तहत कवर अपराध,235,457
  • कुल,6123,7194

    (नोट : आंकड़े पहली जनवरी से अप्रैल  2021 और पहली जनवरी से अप्रैल 2020 के हैं) स्रोत -पुलिस विभाग

यह भी पढ़ें: दो साल से छोटे बच्‍चों को न पहनाएं मास्‍क, घर में देखभाल के दौरान भी बरतें ये सावधानियां

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में तीन माह में हुई 1994 कोरोना संक्रमितों की मौत, आंकड़े ने बढ़ाई चिंता, पढ़ें खबर

2019-20 के अपराधों की तुलना

  • वर्ष,हत्या, हत्या प्रयास, दुष्कर्म, अपहरण,महिला अत्याचार, छेड़छाड़,चोरी,एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, कुल
  • 2019,70, 53,358,457,229, 498,477,1439,2916, 19924
  • 2020,85,64,310,309,242,509,316,1372,2676,19121

    (नोट : इनमें 2020 के आंकड़े नवंबर माह तक के हैं यानी 11 माह के) स्रोत -पुलिस विभाग

लोगों में जागरूकता आ रही

एसपी कानून व्‍यवस्‍था भगत ठाकुर का कहना है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। कुछ संगीन मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। महिला क्रूरता के मामले घटे हैं। पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लोगों में जागरूकता आ रही है, इसलिए पहले से अधिक रिपोर्टिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर आज जेपी नड्डा सहित वरिष्‍ठ नेता करेंगे त्रिदेवों से संवाद, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: एक तरफ पड़ोसी राज्‍यों का खनन माफिया तो दूसरी तरफ एफसीए कर रहा हिमाचल पर चोट, 95 साइट पर पेंच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.