Move to Jagran APP

दलित वर्ग को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता

दलित अधिकार मंच द्वारा बुधवार को नगरोटा बगवां में सम्मेलन आयोजित किया गया। धर्मशाला नगर निगम की पार्षद एवं पूर्व मेयर रजनी व्यास ने बतौर मुख्य अतिथि तथा नगरोटा बगवा नगर परिषद पार्षद डॉ नरेश वरमानी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

By Richa RanaEdited By: Published: Wed, 21 Jul 2021 03:32 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jul 2021 03:32 PM (IST)
दलित वर्ग को अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।

नगरोटा बगवां, संवाद सहयोगी। दलित अधिकार मंच द्वारा बुधवार को नगरोटा बगवां में सम्मेलन आयोजित किया गया। धर्मशाला नगर निगम की पार्षद एवं पूर्व मेयर रजनी व्यास ने बतौर मुख्य अतिथि तथा नगरोटा बगवा नगर परिषद पार्षद डॉ नरेश वरमानी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि को डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।

रजनी ब्यास ने कहा कि दलित वर्ग अपने आप में सशक्त है। केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। मानसिकता बदलने के साथ-साथ सोच में परिवर्तन लाया जाए तो प्रत्येक कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। कुदरत द्वारा हालांकि कोई भेदभाव नहीं किया गया इंसान द्वारा जातिवाद की दीवारें खड़ी कर अपनी अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की जा रही है। जात पात एवं धर्म के नाम पर की जाने वाली राजनीति चिंतनीय विषय है।

दलित समाज से जुड़े लोगों द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया जा रहा है। जात पात पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी लोग शिक्षा को हथियार बनाएं। शिक्षा ही एक मात्र ऐसा हथियार है जो कई समस्याओं का समाधान है। इस मौके पर दलित अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष अश्विनी मेहमी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमना के साथ सुभाष कुमार, अर्पणा, मीना, शकुंतला, श्याम कुमार, सौरभ कुमार ,अंकित, मनोज मेहता, राजेश रोणू मुख्य रूप से मौजूद रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.