Move to Jagran APP

वर्कशाप इंस्पेक्टर व क्लर्क की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

संवाद सहयोगी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने वर्कशाप इंस्टेक्टर के तीन पदों

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 08:21 PM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 08:21 PM (IST)
वर्कशाप इंस्पेक्टर व क्लर्क की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने वर्कशाप इंस्टेक्टर के तीन पदों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 791 के तहत लिखित परीक्षा 15 दिसंबर 2020 को ली गई थी। इन तीन पदों को तकनीकी शिक्षा वोकेशन विभाग सुंदरनगर में भरा जाना है। परीक्षा में प्रदेशभर से 1190 आवेदन पत्र जमा किए गए थे। इसमें से 466 सही पाए गए। परीक्षा में 222 अभ्यर्थी अपीयर हुए। इसमें से 11 उत्तीर्ण रहे हैं। 15 अंकों के साक्षात्कार 26 जून को आयोग कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे होंगे। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रोल नंबर 791000074, 791000098, 791000121, 791000127, 791000139, 791000154, 791000261, 791000264, 791000339, 791000349, 791000466 हैं।

वहीं तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में क्लर्क के एक पद के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। यह पद एससी वर्ग श्रेणी से भरा जाना है। आयोग कार्यालय में 9500 आवेदन पत्र जमा किए गए थे। इसमें से 2843 आवेदन पत्र सही पाए गए थे। पोस्ट कोड 803 के तहत ली गई परीक्षा में 11 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के 15 अंक का साक्षात्कार 30 जून को आयोग कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होंगे। 27 दिसंबर 2020 को ली गई परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रोल यह हैं।

803000324, 803000629, 803001189, 80300133, 880300135, 880300161, 880300172, 080300211, 8803002240, 803002295, 803002761

नोट : परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में पूरी सावधानी बरती गई है। किसी भी त्रुटि के लिए दैनिक जागरण उत्तरदायी नहीं होगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.