Move to Jagran APP

बारिश के बाद एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होगा हिमाचल, 16 सितंबर से टूरिस्ट कर सकेंगे पैराग्लाइडिंग

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही के बाद पर्यटकों ने पहाड़ों से दूरी बना ली लेकिन एक बार फिर बारिश थमने के बाद पर्यटकों का रुख पहाड़ों की ओर होने लगा है। इसके लिए 16 सितंबर से पर्यटन विभाग टूरिस्ट के लिए सभी एक्टिविटीज को खोल देगा। वहीं हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

By rajinder dograEdited By: Deepak SaxenaPublished: Sun, 10 Sep 2023 03:54 PM (IST)Updated: Sun, 10 Sep 2023 03:54 PM (IST)
16 सितंबर से टूरिस्ट कर सकेंगे पैराग्लाइडिंग (फाइल फोटो)।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी: पर्यटकों के लिए विभाग पर्यटन उद्योग से जुड़ी सभी गतिविधियों को एक साथ खोलने जा रहा है। 16 सितंबर से टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे। वहीं, पर्यटक भी इसी दिन से पहाड़ों की सैर कर सकेंगे, जिसमें पैराग्लाइडिंग साइटों को पैराग्लाइडर के लिए खोले जाने के साथ-साथ सभी ट्रैकिंग रूटों को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से अभी तक ये सभी गतिविधियां बरसात के साथ ही बंद कर दी गई थीं, जिससे किसी प्रकार अनहोनी न हो। इन गतिविधियों के शुरू होने से पहाड़ पर पर्यटन कारोबार फिर से तेजी पकड़ेगा। जिसका लाभ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से टूरिस्ट कारोबार से जुड़े लोगों को मिलेगा।

पर्यटकों ने किया पहाड़ों की ओर रुख

गौरतलब है कि बारिश के चलते पैराग्लाइडिंग समेत ट्रैकिंग से जुड़ी गतिविधियों को पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन के माध्यम से बंद करवा दी थी। हालांकि, भारी बरसात में भूस्खलन और मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के बाद पर्यटकों ने भी पहाड़ पर घूमने से किनारा कर लिया था। अब मौसम खुलने के साथ 5 और 6 सितंबर को हुई दलाईलामा की टीचिंग के बाद से पर्यटकों ने भी पहाड़ का रुख करना शुरू कर दिया है।

जिले में मौजूदा समय में तीन पैराग्लाइडिंग साइटें

जिले में पैराग्लाइडिंग की तीन साइटें हैं। इनमें बैजनाथ स्थित बीड़-बिलिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइट है जबकि धर्मशाला में इंद्रुनाग और नरवाणा दो अन्य साइटें हैं। जहां पैराग्लाइडिंग से संबंधित गतिविधियां संचालित की जाती हैं। अब मौजूदा समय में 17 पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन हो चुकी हैं, जोकि पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत हैं।

शाहपुर के धारकंडी से लेकर बैजनाथ के बड़ा भंगाल तक 17 ट्रैकिंग रूट

शाहपुर के धारकंडी से लेकर बैजनाथ के बड़ा भंगाल तक धौलाधार की पहाड़ियों में 17 ट्रैकिंग स्थल हैं, जोकि बकायदा पर्यटन विभाग की ओर से चिंहित किए गए हैं। इनमें सरल, कुछ जोखिम और जोखिम भरे ट्रैकिंग स्थल भी हैं।

कांगड़ा के जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि पैराग्लाइडिंग साइटों और धौलाधार के सभी ट्रैकिंग रूटों को 16 सितंबर से खोल दिया जाएगा। अब मौसम भी खुल गया है और इन गतिविधियों के शुरू होने से पर्यटन कारोबार बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी घर द्वार पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Shimla News: G20 Summit के कारण शिमला में फिर उमड़ी टूरिस्ट की भीड़, होटल ऑक्यूपेंसी में आया जबरदस्त उछाल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.