Move to Jagran APP

होली में वांगल के द्रकला गांव के युवक का मिला शव

By Edited By: Published: Tue, 29 Jul 2014 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 29 Jul 2014 01:01 AM (IST)

संवाद सूत्र, चंबा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की उपतहसील होली में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर उन्हें होली के सरेई से चन्नी नाला के बीच एक अज्ञात शव बरामद हुआ। जिस तक पहुंचने के बाद उसके शव पर मौजूद कपड़ों व बरामद हुई डायरी में लिखे पते से उसकी पहचान सुरेश कुमार पुत्र तेज राम गांव द्रकला डाकघर बांगल उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी।

वहीं सोमवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में शव का पोस्टमार्टम करवा कर इसके परिजनों को सौंप दिया गया। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह लगभग तीन दिन पहले होली क्षेत्र में किसी परियोजना में काम तलाशने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद उसका उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। उधर पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज कर लिया। होली चौकी के प्रभारी एएसआइ प्रीतम सिंह ने बताया कि मामला संगीन है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए कार्रवाई चल रही है। जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.