Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: बिलासपुर में सुबह सैर के लिए निकली महिला गोबिंदसागर झील में डूबी, ...हादसा या कुछ और?

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:05 PM (IST)

    Gobindsagar Lake incident हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता में गोबिंदसागर झील में एक महिला की डूबने से मौत हो गई। 30 वर्षीय अंजूबाला सुबह सैर के लिए निकली थी और देर तक वापस नहीं लौटने पर परिवार ने उसे झील में पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    गोबिंदसागर झील में डूबने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

    संवाद सहयोगी, झंडूता (बिलासपुर)। Gobindsagar Lake incident, हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में गोबिंदसागर झील में एक महिला डूब गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस थाना झंडूता के तहत देहलवीं गांव में 30 वर्षीय अंजूबाला पत्नी कुंदन लाल की डूबने से मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि अंजूबाला पत्नी कुंदन लाल निवासी गांव देहलवीं डाकघर डाहड तहसील झंडूता गत सुबह सैर के लिए घर से बाहर गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की।

    काफी देर ढूंढने के परिवार के सदस्यों को महिला घर से नजदीक झील में मुंह के बल गिरी हुई मिली। स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे झील से बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस हर पहलू से कर रही जांच

    गोबिंदसागर झील का जलस्तर इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि महिला का पांव फिसलने से यह हादसा हुआ है या फिर महिला पानी की गहराई को नहीं भांप पाई। यह हादसा है या कुछ और? पुलिस हर पहलू से देखते हुए मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस ने कब्जे में लिया शव

    अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना झंडूता पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। मौके पर मृतका के पति कुंदन लाल व पिता रतन लाल सहित अन्य लाेग मौजूद रहे।

    परिवार के सदस्यों ने बताया हादसा

    पुलिस ने परिवर के सदस्यों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। किसी ने भी किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि महिला की मौत पांव फिसलने से झील में गिरकर डूबने से हुई होगी।

    यह भी पढ़ें- Chandra Grahan: चंद्रग्रहण के सूतक काल से पूर्व श्री नयना देवी में हुई विशेष पूजा, द्रव डालकर होगी शाम की आरती, VIDEO

    पोस्टमार्टम के बाद पति को सौंपा शव

    पुलिस ने मृतका का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके पति कुंदन लाल के सुपुर्द कर दिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: सड़क हादसे ने मां और दो बेटियों का उजाड़ा सुहाग, ससुर व दो दामाद की हुई मौत

    comedy show banner
    comedy show banner