गुरमीत की हनी का फिगर मेंटेन रखने पर होता था विशेष ध्यान, रोज जाती थी जिम
हनीप्रीत अपनी फिगर का विशेष ध्यान रखती थी। वह योग करने के साथ-साथ जिम भी रोज करती थी। खानपाल पर भी उसका विशेष ध्यान होता था। ...और पढ़ें
जेएनएन, सिरसा। हनीप्रीत कभी सेहत के प्रति लापरवाह नहीं रही। हर सलाह पर विशेष तवज्जो देती थी। डाइट का भी फिक्स मीनू रखा, ताकि फिगर मेंटेन रहे। यही कारण है कि उसने योग व जिम सीखते समय कभी भी क्लास नहीं छोड़ी। यह कहना है कि हनीप्रीत को 2014 से 2016 तक जिम सिखाने वाली इंस्ट्रक्टर का। नाम न छापने की शर्त पर महिला ने बताया कि उसने दो साल तक डेरे में जाकर हनीप्रीत को पहले योग और फिर जिम करवाई थी। इस दौरान वह अकेली जिम करती थी और किसी दूसरे की एंट्री नहीं रहती थी।
डेरा की महिला अनुयायियों ने मिलवाया इंस्ट्रक्टर से
महिला इंस्ट्रक्टर ने बताया कि वह एक जिम में काम करती थी, जहां डेरे की महिला अनुयायी आती थी। उन्होंने ही हनीप्रीत को इसकी जानकारी दी। उन महिलाओं ने ही उसे हनीप्रीत से मिलवाया। यह बात 2014 की है। इसके बाद डेरा की ओर से उसे अच्छा पैकेज ऑफर किया गया। इसके बाद वह जलमहल में हर रोज हनीप्रीत को जिम करवाती रही। यहां विशेष कमरे में हनीप्रीत की जिम बनी हुई थी। जहां सुबह तीन घंटे तक हनीप्रीत योग व जिम करती। महिला इंस्ट्रक्टर के अनुसार हनीप्रीत इस दौरान कम बोलती। हालांकि वह अपनी योजनाओं के बारे में अक्सर बातें कर लेती थी।
यह भी पढ़ेंः सीबीआइ जज जगदीप सिंह को मिली सीएम की बुलेट प्रूफ गाड़ी, 60 जवान सुरक्षा में
दो बार आया था डेरा प्रमुख
महिला इंस्ट्रक्टर के अनुसार उसकी हनीप्रीत को ट्रेनिंग देने के समय दो बार डेरा प्रमुख वहां आया। वह कभी यहां रुका नहीं बल्कि दूर से ही यह कहते हुए निकल गया कि बेटा अच्छे से सीखना और बेहतर तरीके से सिखाना।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।