Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गाजियाबाद में यूनिटी कप जीत कर लौटी टीम का किया स्वागत

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी क

By JagranEdited By: Updated: Thu, 22 Feb 2018 08:13 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में यूनिटी कप जीत कर लौटी टीम का किया स्वागत

जागरण संवाददाता, रोहतक :

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी कालेज की क्रिकेट टीम 16 स्पार्टन पीजीआइ ने गाजियाबाद में 17 व 18 फरवरी को आयोजित दिल्ली फिजियो क्रिकेट लीग में विजय प्राप्त कर यूनिटी कप हासिल किया है। फिजियोथैरेपी कालेज की 16 स्पार्टन टीम को कुलपति डा. ओपी कालरा व प्राचार्य डा. रूप ¨सह ने बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह कप हासिल करके दिखा दिया कि पीजीआइ के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों मे भी अग्रणीय हैं।

फिजियोथैरेपी कालेज की 16 स्पार्टन टीम के कप्तान नवदीप बिसला ने बताया कि गाजियाबाद में 17 व 18 फरवरी को दिल्ली फिजियो क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे देश से करीब 6 विश्वविद्यालयों की 15 टीमों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि उनकी टीम का सबसे पहला मैच कैलाश टीम के साथ हुआ, जिसको आठ विकेट से जीता, दूसरा मैच भारती के साथ हुआ जिसमें उन्होंने 16 रनों से जीत हासिल की व सेमीफाइनल मैच आर्गेनाइ¨जग कमेटी के साथ हुआ, जिसमें आठ रनों से जीत दर्ज की। नवदीप बिसला ने बताया कि फाइनल मैच मानव रचना के साथ हुआ जिसमें भी उन्होंने बड़े ही रोमांचक ढंग से जीत हासिल की। 20 ओवर के फाइनल मैच मे मानव रचना टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण किया और बे¨टग के लिए उतरी फिजियोथैरेपी कालेज की टीम के ओपनर व कप्तान ने 19 रन बनाए, सोनू ने 12, जितेंद्र ने 11 रन बनाकर विपक्षी टीम के सामने 47 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद बै¨टग करने के लिए उतरी मानव रचना टीम को पंकज, माधव, अजय, जितेंद्र व गौरख ने अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को 36 रनों पर ढेर कर 11 रनों से जीत हासिल की। फाइनल मैच में अच्छा प्रर्दशन करने के लिए कप्तान नवदीप बिसला को मैन ऑफ दा मैच दिया गया। इस अवसर पर डा. पूनम धनखड़, डा. विक्रम यादव, डा. भावना गुप्ता, डा. मीतू, लख¨वद्र लौहानी, बिजेंद्र लाठर, गोपाल कांडा, जितेंद्र कौशिक, दीपक मोर, सोनू लडवाल, पंकज शर्मा, पंकज यादव, नीतिश शर्मा, पंकज कुमार, गोरख ¨सह, माधव अरोड़ा, पंकज, अजय व मुकेश तंवर भी उपस्थित थे।