Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में पार्टनर ने जताई चिकन खाने की इच्छा, खाली हाथ लौटा बॉयफ्रेंड; प्रेमिका ने जहर खाकर की आत्महत्या

    हरियाणा के पानीपत के कुराड़ गांव (Panipat Crime) में एक तलाकशुदा महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह तीन बच्चों की मां थी और पिछले दो सालों से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों के बीच मुर्गे को लेकर बहस हुई जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Kapil Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 29 Mar 2025 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    पानीपत के कुराड़ गांव में महिला ने किया सुसाइड (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाताा, पानीपत। हरियाणा के पानीपत के एक गांव से सुसाइड से जुड़ा अनोखा सुसाइड से जुड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, जिले के कुराड़ गांव में एक महिला ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली, शुरुआती जांच में इसकी वजह बॉयफ्रेंड द्वारा चिकन न लाना बताई जा रही है। तलाकशुदा महिला तीन बच्चों की मां थी। वह बीते दो वर्ष से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को लेकर युवक ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसकी पार्टनर (मृतका) ने चिकन) मंगाया था, लेकिन किसी कारणवश वह मुर्गा नहीं ले जा सका। इसे लेकर दोनों में बहस हुई। बहस के बाद वह कमरे से आ गया।

    कुछ देर बाद महिला का बेटा आया और बताया कि उसकी मां ने जहर खा लिया। आनन-फानन में वह उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    तलाकशुदा थी महिला

    सुनील ने बताया कि वह कुराड़ स्थित फैक्ट्री में काम करता है और फैक्ट्री के ही क्वार्टर में रहता है। करीब दो वर्ष पहले उसकी जान पहचान फैक्ट्री में ही काम करने वाली 30 वर्षीय नीलम से हुई।

    नीलम तलाकशुदा थी और उसके तीन बच्चे (Panipat Crime News) हैं। जान पहचान के बाद वह दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। शुक्रवार को नीलम ने मुर्गा लाने के लिए कहा था। वह शाम को जब क्वार्टर पर पहुंचा तो नीलम ने मुर्गे के बारे में पूछा। सुनील ने बताया कि वह किसी कारण से मुर्गा नहीं लाया।

    जहर निगलकर की आत्महत्या

    इसी बात को लेकर दोनों में काफी बहस हुई और यह बहसबाजी झगड़े में बदल गई। झगड़े से बचने के लिए युवक ने क्वार्टर से निकला ठीक समझा और बाहर आ गया। कुछ देर बाद नीलम का बेटा दौड़कर आया और बताया कि मां ने जहर निगल लिया है। वह तुरंत क्वार्टर पर पहुंचा।

    नीलम को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुनील से पूछताछ की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- एक विषय में फेल हुआ छात्र तो उठा लिया खौफनाक कदम, इकलौता बेटा खोकर माता-पिता के नहीं थम रहे आंसू

    यह भी पढ़ें- 'लिव-इन में नहीं हुई...', 'मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट' पर बोले दीपक हुड्डा के वकील, गरीबी पर भी स्वीटी बूरा को दिया जवाब