Move to Jagran APP

Khelo India Youth Games: हाकी में यूपी ने पंजाब को 5-4, हरियाणा ने बिहार को 14-1 से हराया

Khelo India Youth Games 2021 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मंगलवार को हाकी के दो लीग मैच खेले गए। इसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। यूपी ने जहां पंजाब को 5-4 से हराया। वहीं हरियाणा ने बिहार को 14-1 से हराया।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Wed, 08 Jun 2022 08:06 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jun 2022 08:06 AM (IST)
शाहाबाद में हाकी लीग मैच में गोल के लिए पसीना बहाते हरियाणा और बिहार की टीम के खिलाड़ी।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के अंतर्गत कुरुक्षेत्र के शाहाबाद स्थित मार्कंडेश्वर हाकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पुरुष हाकी लीग मैच में मंगलवार को निर्णायक मुकाबले हुए। सुबह पहला मैच पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-4 से हराया। इसके साथ उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। दूसरा मैच हरियाणा और बिहार के बीच रहा है। हरियाणा ने एक तरफा खेलते हुए 14-1 से मैच जीत लिया। दोनों टीमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स से बाहर हो गई।

अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने हरियाणा और बिहार के बीच मैच का शुभारंभ किया। हरियाणा और बिहार के बीच मैच शुरुआती दौर में ही शानदार रहा। हरियाणा की टीम के खिलाड़ी अटैकिंग पोजिशन में रहे और 14-1 सेे मैच जीता। हरियाणा की टीम का पहले दिन एक मैच ड्रा हो गया था। लीग मैच में कम अंक होने पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स से बाहर हो गई। बिहार की टीम भी गेम्स से बाहर हो गई। 

झारखंड और ओडिसा ने जीते हाकी के लीग मैच

शाम के सत्र में दो मैच खेले गए। पहला मैच झारखंड और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। इसमें झारखंड की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 5-2 गोल के अंतर से हरा दिया। अंतिम मैच ओडिसा और मणिपुर के बीच खेला गया। ओडिसा की टीम ने मणिपुर की टीम को 8-0 गोल के अंतर से हरा दिया। इस पूल से झारखंड और ओडिसा की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

तीसरे व चौथे स्थान के लिए मैच 10 को 

पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पूल-ए और पूल बी की द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम के बीच बुधवार सुबह आठ बजे पहला मैच होगा। इसी खेल प्रांगण में सुबह 10 बजे पूल बी की प्रथम और पूल एक की द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम के साथ मैच होगा। प्रतियोगिता में 10 जून को सुबह आठ बजे तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच होगा और फिर 10 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

Koo App

म्हारे खिलाड़ी हीरा सैं, अर इन हीरयां नै तरासण मै हरियाणा सरकार कोए कसर कोनी छोडै... #KheloIndia #KheloIndiaYouthGames

View attached media content - Manohar Lal (@manoharlalbjp) 7 June 2022


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.