Move to Jagran APP

पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पुलवामा हमले के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By Edited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 08:18 AM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 08:18 AM (IST)
पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, पानीपत : पुलवामा हमले के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आक्रोश इतना है कि लोगों ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद यहां से गुजरने वालों ने पाकिस्तान के झंडे को पैरों तले मसला। ऑल इंडिया कौमी तंजीम ने मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद को मार गिराने की मांग उठाई। देसराज कॉलोनी और गांव निंबरी समेत विभिन्न जगहों पर सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आरडब्ल्यूए ने रोष प्रदर्शन किया सेक्टर-24 आरडब्ल्यूए ने भारत माता चौक पर आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया। सेक्टरवासियों ने कहा कि वे पाकिस्तान का उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे। दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भारत माता एंक्लेव के प्रधान पवन बंसल, उप प्रधान कौशल शर्मा, सचिव सोनू ¨सह, आरडब्ल्यूए के प्रधान कवल सहारण, दिनेश नारंग, सतीश जांगड़ा, प्रवीन, सियाराम, सुरेश ¨जदल, डॉ. भूपेंद्र, शिवम और फौजी कर्मवीर रहे। मुस्लिम रेजीमेंट तैनात करने की मांग ऑल इंडिया कौमी तंजीम के प्रदेशाध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता राजा अंसारी की अगुवाई में बस स्टैंड के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मुस्लिम रेजीमेंट बनाकर जम्मू एंड कश्मीर में तैनात करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को इस हमले का ठोस जवाब देने की जरूरत है। हुर्रियत नेताओं के पासपोर्ट जब्त कर लेने चाहिए। वे ¨हदुस्तान के खर्च पर घूमते हैं और फिर इसी देश को बदनाम करते हैं। पाकिस्तान का पानी बंद करने की मांग की है। इस मौके पर मोहम्मद शाह नवाज, हाफिज महमूद, मौलाना नदीम, अशोक कुमार ग्रोवर, इरफान, इस्लाम, अमित कादियान, अरसद अंसारी, मोहम्मद नसीम, अर¨वद शर्मा, एसएम इस्लाम, नइन सिद्दिकी व मोहम्मद फरीद मौजूद रहे। कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं समाजसेवी ओमवीर ¨सह पंवार की अगुवाई में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीराम चौक से शुरू कैंडल मार्च देशराज कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी से होते हुए भावना चौक स्थित चौ. देसराज धर्मशाला तक पहुंचा। लोगों ने ¨हदुस्तान ¨जदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। ओमवीर ¨सह पंवार ने कहा कि भारतीय सेना भी हमला करने की क्षमता रखती है, लेकिन पीछे से हमला करना हमारे खून में नही है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहिक बुद्धिराजा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, विजय बुद्धिराजा, प्रेम गोयल, यामीन मालिक, कुलवंत ¨सह, अमित पंवार, अरुण श्रीवास्तव, अजय गोयल, राधा रानी सेवा समिति के प्रधान सुभाष गोयल, बाबा बालकनाथ मंदिर के प्रधान भारत भूषण, महेश मल्होत्रा, संजय गुज्जर, अब्दुल सत्तार, राजेश, र¨वद्र कुमार, मुकेश पंवार, सदगुरु कबीर आश्रम जनसेवा समिति के प्रधान पदम ¨सह, गुलजार मलिक व विपिन शर्मा मौजूद रहे। एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन ने दो मिनट का मौन धारण किया हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को सेक्टर-11 स्थित वाटर वर्कर्स में पुलवामा में शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय उप प्रधान जो¨गद्र ¨सह और संचालन वरिष्ठ उप प्रधान भूपेंद्र ¨सह ने किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी घटना लगातार हो रही हैं। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। इस मौके पर ब्रांच प्रधान रामनाथ, सुरेंद्र ¨सह, दयाराम व कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मौजूद रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.