Move to Jagran APP

इनेलो के जेल भरो आंदोलन से गर्माएगा एसवाईएल मुद्दे

इनेलो ने अब एसवाईएल नहर मुद्दे पर जेल भरो अांदोलन शुरू करने का एेलान‍ किया है। इससे एसवाईएल मुद्दे पर राजनीति और गर्माने के आसार हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 08 Mar 2018 12:15 PM (IST)Updated: Thu, 08 Mar 2018 12:15 PM (IST)
इनेलो के जेल भरो आंदोलन से गर्माएगा एसवाईएल मुद्दे
इनेलो के जेल भरो आंदोलन से गर्माएगा एसवाईएल मुद्दे

जेएनएन, नई दिल्ली/चंडीगढ़। सतलुत यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर निर्माण के मुद्दे पर मुखर इंडियन नेशनल लोकदल अब जेल भरो आंदोलन चलाएगा। इससे हरियाणा की राजनीति के गर्माने की संभावना है। इनेलो हरियाणा में यह जेल भरो आंदोलन 1 मई से चलाएगा। इनेलो अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर एसवाईएल नहर के निर्माण को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है।

loksabha election banner

इनेलाे 1 मई से एसवाईएल नहर मुद्दे पर चलाएगा जेल भरो आंदोलन

बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में इनेलो नेताओं के जेल भरो आंदोलन के एेलान के बाद हरियाणा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। रैली का अायोजन एसवाईएल नहर निर्माण करने, दादूपुर नलवी नहर निर्माण की अधिसूचना रद करने के खिलाफ व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किए जाने को लेकर किया गया था।

रैली में इनेलो नेता व हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो ने इस मुद्दे पर जहां अंबाला के पास सिंधु बार्डर से पंजाब कूच करके पंजाब सरकार पर हरियाणा के हक का पानी देने के लिए दबाव बनाया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा था।

इनेलाे की रैली में मौजूद लोग।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने को कहा तो वे गडकरी से मिले। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने उन्हें आदेश दिया है कि किसान विरोधी केंद्र और राज्य सरकार यदि अब भी इस मुद्दे पर सुनवाई नहीं करे तो जेल भरो आंदोलन किया जाए।

यह भी पढ़ें: सीएम मनोहर के पास न कार है अौर न जेवर, मंत्री हैं मालामाल

अभय चौटाला ने अपने पिता के आदेश पर रैली में उपस्थित किसानों से हाथ खड़े करवाकर 1 मई से राज्य भर में जेल भरो आंदोलन शुरू करने की हामी भरवाई। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया कि यदि 30 अप्रैल तक नहर बनाने का काम शुरू नहीं हुआ तो 1 मई से जेल भरो आंदोलन शुरू हो जाएगा।

--------

चंडीगढ़ और अलग हाई कोर्ट का मुद्दा भी उठाया

रैली को इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री रामपाल माजरा, सुभाष गोयल, सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी संबोधित किया। माजरा ने अपने संबोधन में चंडीगढ़ पर हरियाणा का अधिकार और अलग हाई कोर्ट बनाने संबंधी मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और दस साल तक शासन कर चुकी कांग्रेस ने कभी हरियाणा के हितों की रक्षा नहीं की।

-------

रैली की झलकियां :

- रैली से पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से कोई गलत संदेश दिल्लीवासियों के बीच नहीं जाए इसके लिए पार्टी ने यातायात प्रबंधन के लिए अलग से युवाओं की टीम लगाई हुई थी। इस कारण रामलीला मैदान के आसपास लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ी।

- दिल्ली में अपनी पार्टी का संदेश देने के लिए इनेलो के रणनीतिकारों ने खास रणनीति बनाई हुई थी। सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में हरे झंडे थे और ज्यादातर लोग रैली में हरी पगड़ी पहनकर आए।

- रैली में काफी संख्या में युवा सार्वजनिक परिवहन संसाधनों से भी रैली स्थल तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हुए झज्जर की बेटी मनु भाकर के मुरीद

- रैली दौरान रागिनियों पर हरियाणवी अंदाज में महिलाओं की एक टोली और पुरुषों की दो टोली मीडिया को अपनी ओर आकर्षित करने में पूरी तरह सफल रहीं।

- हरियाणवी लोक कलाकार ढोल व ढपलियों के साथ आगंतुकों का स्वागत कर रहे थे।

- दक्षिण हरियाणा से महिलाएं शशिबाला तेवतिया के नेतृतव में मटका लेकर रैली स्थल पर पहुंची।

- दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर इनेलो के नेता यह भी नोट कर रहे थे कि किस नेता के नेतृत्व में रैली में कितनी भीड़ जा रही है। फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर यह कमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान व युवा नेता विनोद नागर संभाल रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.